झारखंड: लड़की को फंसाया प्रेम जाल में, फिर किया यौन शोषण और मांगे पैसे

धनबाद के झारिया सुदामडीह थाना इलाके में एक युवती को फेसबुक के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण और ठगी का मामला सामने आया है. लड़की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

aajtak.in

  • धनबाद ,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार
  • अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
  • लड़की ने की प्रेमी की जमकर पिटाई की

झारखंड के धनबाद के झारिया सुदामडीह थाना इलाके में एक युवती को फेसबुक के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण और ठगी का मामला सामने आया है. सुदामडीह बीसीसीएल कॉलोनी की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और डरा धमकार पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. 

Advertisement

युवती ने बताया कि शातिर युवक ने अब तक उससे अपनी बीमारी और वीडियो वायरल करने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर ली है. फिर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक पकड़ा गया और चप्पल से उसकी पिटाई की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. 

युवती ने प्रेमी को चप्पल से पीटा

पीड़िता ने अपने घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी और व्हाट्सएप चैट दिखाए. जिसे साफ हो गया कि युवक ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की गई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस का कहना है कि लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे इश्क के जाल में फंसाकर यौन शोषण किया गया फिर उसके साथ ठगी की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ जांच की जा रही है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement