ठाणे में महिला की बलात्कार के बाद हत्या, पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है, जिसकी पत्नी की कुछ दिनों पहले बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है, जिसकी पत्नी की कुछ दिनों पहले बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. बलात्कार और हत्या के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के डोंबिवली के पास शील-दैघर इलाके में एक मंदिर के तीन पुजारियों ने 6 जुलाई को महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या कर दी. इस मामले में नवी मुंबई के एनआरआई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस वारदात के बाद महिला के पति के खिलाफ पिता ने शिकायत दर्ज कराई है.

पिता ने अपनी तहरीर पर कहा है कि उसकी बेटी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. इससे तंग आकर वो उनके साथ रहने के लिए मायके चली आई थी. इस दौरान ससुरालवालों ने उससे उसका बच्चा भी छीन लिया था. इस वजह से वो अक्सर तनाव में रहती थी. वो 6 जुलाई को गणेश मंदिर गई थी, जहां उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement

बताते चलें कि ठाणे जिले में जुलाई के पहले सप्ताह में एक 9 साल की नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या की घटना सामने आई थी. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त बच्ची अपने घर में अकेली थी. उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे. भाई स्कूल में था. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल से घर लौटा तो बहन घर पर नहीं मिली. उसने बहन को इधर-उधर काफी जगह तलाश किया. वो जब शाम को घर लौटे तो बेटे ने इसकी जानकारी उन्हें दी. उन लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद एक इमारत की तीसरी मंजिल पर पीड़िता बेहोशी की हालत में मिली. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक बच्ची के पिता पावरलूम और मां एक फैक्ट्री में काम करती है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और दो लड़कियां काम कर अपने माता-पिता का हाथ बंटाती हैं. मृतका घर पर सबसे छोटी थी. सीनियर पुलिस ऑफिसर विनायक गायकवाड़ ने बताया था कि पुलिस ने वारदात की बारीकी से जांच की, जिसके बाद आरोपी अभय यादव को महज दो घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement