Vadodara: रणदेवी फिल्म के प्रोड्यूसर पर कास्टिंग काउच का आरोप, केस दर्ज

वडोदरा में स्टार बनाने का झांसा देकर प्रोड्यूसर द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जिसमें लड़की द्वारा रणदेवी फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित पटेल के खिलाफ कास्टिंग काउच का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
रणदेवी फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित पटेल (फोटो आजतक) रणदेवी फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित पटेल (फोटो आजतक)

वशिष्ठ शुक्ला

  • वडोदरा,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • प्रोड्यूसर पर कास्टिंग काउच का आरोप
  • रोहित पटेल के खिलाफ मामला दर्ज
  • कारेली बाग थाने में एफआईआर दर्ज

वडोदरा में स्टार बनाने का झांसा देकर प्रोड्यूसर द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जिसमें लड़की द्वारा रणदेवी फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित पटेल के खिलाफ कास्टिंग काउच का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कारेली बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

वडोदरा के कारेलिबाग इलाके में रहने वाली पीड़िता दसवीं की पढ़ाई करती है. वो डांसिंग की शौकीन है. इसके चलते रणदेवी फिल्म के रोहित पटेल द्वारा उसको 'चाइना माल' सॉन्ग रिकॉर्ड करने के लिए सिलेक्ट किया गया. सॉन्ग रिकॉर्ड करने के बाद उसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया. 

Advertisement

रोहित पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रोहित पटेल द्वारा पीड़िता की मां को भरोसा दिया गया था कि उनकी लड़की बहुत बड़ी स्टार बनने वाली है और फिर रोहित पटेल ने पीड़िता के साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दिया. जब पीड़िता ने रोहित पटेल और अन्य लोगों द्वारा हो रहे यौन उत्पीड़न के बारे में अपनी मां को बताया तो वह हैरान हो गई. रोहित पटेल के खिलाफ कारेली बाग थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. 

देखें: आजतक LIVE TV

वडोदरा पुलिस ने आरोपी रोहित पटेल को पकड़ने के लिए कई जगह पर छापेमारी की. डीसीपी लखधीरसिंह जाला ने बताया कि यह मामला एक नाबालिग के साथ हुए छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ है. खास कर के वडोदरा पुलिस महिलाओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. आरोपी कितना भी बड़ा क्यों न हो. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement