LED चोरी के आरोप में युवक को लाठी से इतना पीटा कि हो गई मौत, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

रांची के सिकिदिरी में एलईडी बल्ब की चोरी का आरोप लगाकर एक दंपत्ति दो युवकों को इतना पीटा कि एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
LED चोरी के आरोप में युवक की हत्या. LED चोरी के आरोप में युवक की हत्या.

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

झारखंड के रांची के सिकिदिरी में एलईडी बल्ब की चोरी के आरोप में दो आदिवासी युवकों को दंपत्ति ने बुरी तरह पीटा. इससे एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, सिकिदिरी के ढेलुआखूंटा में एलईडी बल्ब चुराने के आरोप में दो आदिवासी युवकों को लाठी से पीटा गया. इसमें हरातूखूंटा के रहने वाले 24 वर्षीय उमेश मुंडा की मौत हो गई. वहीं 25 वर्षीय बबलू मुंडा घायल है. पुलिस ने युवक की हत्या और दूसरे को घायल करने वाले आरोपी जराटोली के नीलकांत प्रसाद और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, नीलकांत ने अपने होटल में एलईडी बल्ब की चोरी का आरोप उमेश और बबलू पर लगाया था. वह शुक्रवार को दोनों को अपने घर ले गया. आरोप है कि घर पर नीलकांत ने पत्नी के साथ मिलकर दोनों को लाठी से जमकर पीटा. इससे घायल होकर उमेश गिर गया. इसके बाद उसने बबलू को भगा दिया.

घटना के बाद उमेश के परिजन नीलकांत के यहां पहुंचे तो उसने बताया कि उमेश कहीं चला गया है. इसके बाद रात में परिजन थाने पहुंचे. शनिवार सुबह उमेश के परिजन फिर से नीलकांत के घर पहुंचे तो उमेश का शव घर के पीछे मिला.

युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने काटा बवाल

उमेश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. सिकिदिरी मार्ग को 6 घंटे से ज्यादा जाम रखा. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई की जाए. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी नीलकांत प्रसाद के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद मकान के बाहर बने होटल में भी तोड़फोड़ की. 

Advertisement

ग्रामीणों ने कहा कि मृतक उमेश की पत्नी ने आरोपी नीलकांत के होटल निर्माण के दौरान मजदूरी की थी, जिसका पैसा बकाया था. उसी पैसे की मांग को लेकर नीलकांत का विवाद उमेश और उसकी पत्नी से हुआ था. उसी दिन से नीलकांत बदला मौके की तलाश में था.

घटना को लेकर क्या बोले एसएचओ?

अनगड़ा थाना के एसएचओ सत्यप्रकाश रवि ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी और उसकी पत्नी पर दो आदिवासी युवकों को अगवा कर पिटाई करने का आरोप है. दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 364/302/324/34 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है. उमेश के साथ पिटाई का शिकार हुआ बबलू मुंडा घायल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement