राजस्थान: Free Fire खेलने के दौरान बहस, चचेरे भाई ने ली नाबालिग की जान

फ्री फायर और पबजी (Free Fire Game) में पैसे लगाने के चक्कर मे नाबालिग चचेरे भाई ने एक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जमीन में दफना दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नागौर,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • राजस्थान के नागौर जिले की घटना
  • पांच दिन पहले घर से लापता हो गया था बच्चा

फ्री फायर और पबजी (Free Fire PUBG) में पैसे लगाने के चक्कर में नाबालिग चचेरे भाई ने एक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जमीन में दफना दिया. आरोपी ने लोगों को गुमराह करने के लिए हत्या के बाद फर्जी आईडी बनाकर बच्चे के पिता से फिरौती की मांग की.

एजेंसी के अनुसार, नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले एक 12 साल का नाबालिग बच्चा घर से गायब हो गया था. बाद में बच्चे का शव उसी के गांव में बरामद हुआ, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. 8 दिसंबर को बच्चा लापता होने के बाद परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. 5 दिनों की जांच पड़ताल और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से पुलिस को गुमशुदा बालक का शव गांव के नजदीक एक नाले के पास बरामद हुआ. नाबालिग की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को यहां दफना दिया गया था.

Advertisement

परिजन के पास फिरौती के लिए आया कॉल

बच्चे के घर से लापता होने की घटना के बाद परिजन के पास फिरौती मांगने को लेकर एक कॉल आया था. नागौर एसपी अभिजीत सिंह के निर्देश पर लाडनूं थाना अधिकारी ने जांच कर मामले का खुलासा किया.

मृतक के चचेरे भाई ने ही फ्री फायर और पबजी गेम खेलने के दौरान हुई किसी बात को लेकर अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी, बाद में शव गांव के बाहर नाले के नजदीक एक गढ्ढे में दफना दिया. पुलिस और परिजन को गुमराह करने के लिए उसी ने मृतक के फोन से एक सोशल साइट का उपयोग करते हुए फर्जी आईडी बनाई. उसी से परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी. साइबर एक्सपर्ट ने तकनीकी जांच करके यह पता लगाया कि फिरौती के लिए जो कॉल किया गया था, उसमें इंटरनेट सोर्सेज मृतक के घर से ही उपयोग किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement