आंध्र: डॉक्टर मां ने नींद की गोली खिलाकर सात साल के बेटे की जान ली, फिर की आत्महत्या

33 वर्षीय लावण्या की शादी तेलंगाना स्थित एक डॉक्टर से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे. विवाद की वजह से लावण्या अपने पति से दूर राजमुंदरी में अपने पिता के साथ रह रही थी.

Advertisement
नींद की गोली खाकर दोनों ने दी जान (फोटो- आजतक) नींद की गोली खाकर दोनों ने दी जान (फोटो- आजतक)

आशीष पांडेय

  • राजमुंदरी,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST
  • नींद की गोली खाकर मां-बेटे ने दी जान
  • पहले बच्चे को दी नींद की गोली
  • फिर खुद गोली खाकर की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक डॉक्टर मां ने अपने सात साल के बेटे को काफी सारी नींद की गोली देकर उसकी जान ले ली, बाद में मां ने भी गोली खाकर आत्महत्या कर ली. पहले मां-बेटे दोनों कोमा में चले गए, बाद में उनकी मौत हो गई.  डॉक्टर मां की पहचान दोथामशेट्टी लावण्या के रूप में हुई है, जो डर्मेटोलॉजिस्ट थी. इनके पिता का नाम डॉ. बुद्धा, जो इलाके के जाने-माने डॉक्टर हैं.  

Advertisement

33 वर्षीय लावण्या की शादी तेलंगाना स्थित एक डॉक्टर से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे. विवाद की वजह से लावण्या अपने पति से दूर राजमुंदरी में अपने पिता के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि पति ने तलाक की नोटिस भेजा था. शायद इसी वजह से लावण्या ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. 

जानकारी के मुताबिक लावण्या ने सबसे पहले अपने बेटे निशांत को नींद की गोली दी थी. बाद में उसने खुद भी नींद की गोली खा ली. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.  

लावण्या ने नींद की गोली खाकर की खुदकुशी

11वीं की छात्रा ने 20वीं मंजिल से कूदकर दी जान

उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्यारहवीं की एक छात्रा ने शनिवार देर शाम 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सेक्टर-39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस के मुताबिक, छात्रा के पास या कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना की जांच की जा रही है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV 

ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-45 की आम्रपाली सफायर हाउसिंग सोसाइटी का है. युवती की उम्र 19 साल थी. युवती ने 20वीं मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या की है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement