'5 फीट गहरा गड्ढा, 35 मोबाइल...' आरा जेल में छापेमारी से मचा हड़कंप

बिहार की जेलें इन दिनों सुर्खियों में हैं. समाज में होने वाली अपराधिक घटनाओं के तार भी जेल से जुड़े होने की बात कई बार सामने आई है. इस पर जेल में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. इसमें शनिवार को बड़ा खुलासा हुआ. जेल में दफनाकर रखे गए 35 मोबाइल फोन और चार्जर बरामद हुए हैं.

Advertisement
आरा जेल में छापेमारी आरा जेल में छापेमारी

सोनू कुमार सिंह

  • आरा ,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

बिहार की आरा मंडल जेल इन दिनों कारगुजारियों को लेकर काफी सुर्खियों में है. जिले में लागातार हो रही अपराधिक घटनाओं के तार भी जेल से जुड़े होने की बात कई बार सामने आई है. इसको देखते हुए भोजपुर जिलाधिकारी राज कुमार के आदेश पर ऑपरेशन चलाया जा रहा था. 

जेल में ऑपरेशन क्लीन के तहत जमीन में दफनाकर रखे गए 35 मोबाइल फोन और चार्जर बरामद हुए हैं. भारी संख्या में मोबाइल और चार्जर बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

जेल उपाधीक्षक सस्पेंड किए गए

ऑपरेशन क्लीन को जेल सुपरीटेंडेंट संदीप कुमार लीड कर रहे हैं. उन्होंने लापरवाही और मोबाइल फोन उपलब्ध कराने में संलिप्त पाए जाने के आरोप में जेल उपाधीक्षक सरवर इमाम खान व अन्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

दफनाकर कर रखे गए थे मोबाइल

साथ ही उन्होंने जेल के अंदर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल बंदियों को चिन्हित कर जिले से बाहर दूसरी जेल में भेजने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि भोजपुर के जिलाधिकारी को सूचना मिली थी की जेल में जमीन के अंदर मोबाइल फोन दफनाकर कर रखे गए हैं.

छापेमारी में जमीन से निकला सच 

जेल में छापेमारी के दौरान बाथरूम के पीछे 5 फीट गहरे गड्ढे में 35 मोबाइल छिपाकर रखे गए थे. भोजपुर जिलाधिकारी ने बताया कि 19 बंदियों का गैर कानूनी रवैया देखते हुए उन्हें जल्द ही मुजफ्फरपुर जिले की दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement