रायबरेली: मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

रायबरेली जिले के महाराजगंज में हनुमान मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर आई पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

शैलेन्द्र प्रताप सिंह

  • रायबरेली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • हनुमान मंदिर के पुजारी की अज्ञात लोगों ने की हत्या
  • पिछले 10 सालों से मंदिर में कर रहे थे पूजा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के मदन खेड़ा मजरे पोखरनी गांव की है. गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर स्थित है. जहां 65 वर्षीय सत्रोहन पाल पुजारी थे. सत्रोहन पाल लगभग 10 वर्षों से इस हनुमान मंदिर की देख-रेख करते थे और वहां पूजा पाठ किया करते थे. 

Advertisement

रविवार की सुबह लगभग 7:00 बजे जब पुजारी का पोता मयंक रोज की तरह उन्हें चाय के लिए बुलाने गया तो देखा कि वह लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़े हुए थे. घटना की खबर फैलते ही गांव में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुजारी के शरीर में धारदार हथियार के निशान हैं. कहा जा रहा है कि कुल्हाड़ी या अन्य धारदार हथियार से काटकर उनकी हत्या की गई है. हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

10 सालों से मंदिर में रहकर कर रहे थे पूजा-पाठ

जानकारी के मुताबिक, 20 वर्ष पूर्व पुजारी की पत्नी के मृत्यु हो जाने के बाद लगभग 10 साल से वह मंदिर में ही रहकर पूजा पाठ कर रहे थे. पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी. वर्तमान में पुजारी अपने इकलौते बेटे बहादुर के घर ही भोजन इत्यादि करते थे. पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement