'डिप्टी सीएम का PA बोल रहा हूं, 20 लाख भेजो,' अजित पवार के फोन नंबर से कॉल कर मांगी फिरौती

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने प्ले स्टोर से फेक कॉल ऐप डाउनलोड किया. इसके बाद अजित पवार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर कारोबारी को फोन किया. अजित पवार का नंबर देखकर कारोबारी चकमा खा गया. हालांकि, कारोबारी को शक हुआ तो उसने कॉलर आईडी में डालकर नंबर सर्च किया. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की.

Advertisement
अजित पवार के फोन नंबर से स्पूफ कॉल कर कारोबारी से मांगी फिरौती (फाइल फोटो) अजित पवार के फोन नंबर से स्पूफ कॉल कर कारोबारी से मांगी फिरौती (फाइल फोटो)

पंकज खेळकर

  • पुणे. ,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • पुणे के गोयल गंगा ग्रुप के मालिक को किया था धमकी भरा फोन
  • पुलिस ने मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार

'मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पीए बोल रहा हूं, 20 लाख रुपये भेजो'...ऐसा धमकी भरा फोन पुणे के एक व्यापारी को अजित पवार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर किया गया. पुणे के गोयल गंगा ग्रुप के मालिक को 13 जनवरी को ये धमकी भरा फोन आया था. दरअसल, आरोपियों ने अजित पवार के मोबाइल नंबर से स्पूफ कॉल किया था. 

Advertisement

गोयल गंगा ग्रुप के मालिक ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में बंडगॉर्डन पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने फिरौती की रकम से 2 लाख रुपए लिए और उसी समय पकड़े गए. हालांकि, इस पूरे गिरोह में कौन कौन शामिल है, इसके लिए पुलिस जांच कर रही है.

ऐप के जरिए किया स्पूफ कॉल

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने प्ले स्टोर से फेक कॉल ऐप डाउनलोड किया. इसके बाद अजित पवार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर कारोबारी को फोन किया. अजित पवार का नंबर देखकर कारोबारी चकमा खा गया. हालांकि, कारोबारी को शक हुआ तो उसने कॉलर आईडी में डालकर नंबर सर्च किया. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की. 

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने आजतक से बातचीत में यह पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल चिंचवाड़ में भी शरद पवार के नाम से बड़े उद्योगपति को चकमा देकर पैसे वसूले थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement