Patna: दवा घोटाले में पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक सहित पांच की करोड़ों की संपत्ति जब्त

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के दवा घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय ने कालेज के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी सहित पांच लोगों की 3.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.

Advertisement
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में दवा घोटाला (फोटो आजतक) पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में दवा घोटाला (फोटो आजतक)

aajtak.in

  • पटना ,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • दवा खरीद में हुआ था बड़ा घोटाला
  • प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के दवा घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय ने कालेज के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी सहित पांच लोगों की  3.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी द्वारा आरोपियों के पटना, गाजियाबाद, पुणे और बंगलूरू में प्लाट, फ्लैट, चार पहिया वाहनों के साथ बैंकों में जमा राशि को भी नहीं छोड़ा. 

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के दवा घोटोले की जांच चल रही थी. जांच में पाया गया कि 2008-09 और 2009-10 के दौरान पीएमसीएच के अधिकारियों द्वारा दवाइयां, रसायन, उपकरण और मशीनें स्थानीय विक्रेताओं तथा कमीशन एजेंटों से खरीदे गए. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया. इसके अलावा आरोप ये भी था कि तत्कालीन अधीक्षक ओपी चौधरी और अन्य अधिकारियों ने दवाइयां, मशीनों और उपकरणों को अधिक कीमत पर और अधिक मात्रा में खरीदा. 

इतनी संपत्ति हुई जब्त

इस मामले में ईडी ने कॉलेज के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी सहित पांच लोगों की  3.14 करोड़  की जब्त की है, जिसमें 2,60,04,174 की कीमत के प्लॉट और फ्लैट हैं. 25,86,602 लाख की तीन गाड़ियां और विभिन्न बैंकों में जमा 28,09,445 रुपया जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ​​प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच चल रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement