प्रयागराजः गोरखपुर से गवाही देने आई लड़की ने लगाया गैंगरेप का आरोप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (UP Prayagraj) में गैंगरेप (Gang rape) का मामला सामने आया है. यहां गोरखपुर से एक युवती गैंगरेप के मामले में गवाही देने आई थी. युवती का आरोप है कि वह यहां एक होटल में रुकी, जहां भोजन में उसे नींद की गोलियां देकर उसके साथ गैंगरेप हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
गोरखपुर से गवाही देने आई लड़की के साथ होटल में किया गैंगरेप. (Representative image) गोरखपुर से गवाही देने आई लड़की के साथ होटल में किया गैंगरेप. (Representative image)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • पहले से चल रहे गैंगरेप के केस में गवाही देने आई थी युवती 
  • अब आरोपी के भाई पर लगाया गैंगरेप का आरोप

यूपी के प्रयागराज (UP Prayagraj) में एक लड़की के साथ गैंगरेप (Gang rape) का सनसनी खेज मामला सामने आया है. दरअसल, जनवरी 2021 में अपने साथ हुए गैंगरेप के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में गवाही देने आई महिला ने पहले से दुष्कर्म के मामले के आरोपी के भाई पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया है.

युवती ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि जब वो गवाही देने आई तो सिविल लाइंस के एक होटल में ठहरी थी. वहां खाने में नींद की दवा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. युवती ने आरोप लगाया है कि गैंगरेप के साथ ही आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया, जिसे वायरल करने की धमकी दी गई. आरोपी ने हाईकोर्ट में अपने मनमाफिक गवाही भी दिलवा ली. 30 मार्च को युवती ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है. युवती गोरखपुर से हाईकोर्ट गवाही देने आई थी.

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट में गवाही देने आई थी पीड़िता

पीड़ित लड़की गोरखपुर की रहने वाली बताई जा रही है. उसने सिविल लाइंस थाने में दी शिकायत मे कहा है कि तकरीबन एक महीने पहले वह एक मुकदमे के सिलसिले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में गवाही देने आई थी. गोरखपुर के धर्मशाला निवासी बृजेश कुमार उसे गवाही के लिए अपने साथ लेकर आया था. यहां सिविल लाइंस के एक होटल में रुके थे. वहां दोनों ने साथ में खाना खाया, जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा. खाने में नींद की गोलियां मिला दी गई थीं. उसके साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया. वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई. धमकाकर अपने हिसाब से हाईकोर्ट में गवाही भी दिलाई गई.

'आरोपों में कितनी सच्चाई है, की जा रही है जांच'

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि युवती के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल युवती ने आरोपी ब्रजेश कुमार के चचेरे भाई के खिलाफ गोरखपुर में पहले से ही धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करा रखा है. इसी मामले में युवती ब्रजेश के साथ गोरखपुर से प्रयागराज आई थी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ब्रजेश के भाई पर युवती ने रेप का आरोप लगाया था. इसी मामले में युवती की गवाही होनी थी. ब्रजेश ने युवती से वादा किया था कि अगर वो इस मुकदमे में उसके मुताबिक गवाही दे देती है, तो वह उसकी और उसके चचेरे भाई की शादी करा देगा. बाद में युवती ने ब्रजेश पर भरोसा कर गवाही दी, लेकिन ब्रजेश वादे से मुकर गया. दोनों की शादी नहीं कराई. इसी बात से युवती ब्रजेश से नाराज है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement