यूपी: साथी ने नौकरी से निकलवाया तो जंगल मे ले जाकर मार दी गोली

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि कत्ल के सनसनीखेज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दीपक और राकेश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 315 बोर का पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं.

Advertisement
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • सहारनपुर,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • नौकरी से निकलवाने पर नाराज था साथी युवक

सहारनपुर पुलिस ने शुभम हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 48 घंटे पहले सहारनपुर के जंगलों में शुभम की खून से लथपथ लाश बरामद हुई थी. पोस्टमार्टम से पता चला कि शुभम के शरीर पर गोलियों के निशान मौजूद थे, जिसके बाद सहारनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गए थे.

Advertisement

शुभम के पिता ने शिकायत में कहा था कि 20 दिसंबर को 22 साल का शुभम घर से रिसोर्ट में काम करने के लिए गया था. 21 दिसंबर को पता चला कि उनके बेटे शुभम का शव हाईवे के किनारे भैंसराऊ के जंगल में पड़ा है. शुभम की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है. 

रिसोर्ट में साथ में काम करता था आरोपी
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि कत्ल के सनसनीखेज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दीपक और राकेश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 315 बोर का पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं. 

दरअसल गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ भीम मृतक शुभम के साथ पेंचो रिसोर्ट में काम करता था, जिनका आपस में काम करने को लेकर विवाद हुआ था, जिस कारण आरोपी राकेश उर्फ भीम को रिसॉर्ट मालिक नौकरी से निकाल दिया था. इसी बात की रंजिश को लेकर दिनांक 20 दिसंबर की रात्रि में आरोपी राकेश उर्फ भीम ने अपने साथी दीपक उर्फ टिंकू के साथ मिलकर शुभम को अगवा कर लिया और जंगल में ले गए जहां पर उसे 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement