फोन एक...बहनें चार: पढ़ाई के लिए दिलाया था एंड्राइड मोबाइल, बेटी बनाती थी वीडियो और एक दिन...

फतेहाबाद में एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने इस लिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसके पिता ने फोन बेच दिया था. मृत लड़की के पिता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी को फोन पढ़ाई के लिए दिलाया था लेकिन वो दिन भर खेलती रहती थी और वीडियो बनाती थी. जिसके बाद उन्होंने फोन को बेच दिया और उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

बजरंग मीणा

  • फतेहाबाद ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • मोबाइल फोन को लेकर बहनों में होता था झगड़ा
  • पिता ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिलाया था फोन
  • नाराज होकर 14 साल की नाबालिग ने की खुदकुशी

हरियाणा के फतेहाबाद में 14 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की ऑनलाइन क्लास होती थी. जिसके चलते उन्होंने एंड्रॉइड फोन लिया था. पिता का कहना है कि उनकी फोन पर पढ़ाई से ज्यादा खेलती रहती थी.  

Advertisement

पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दिनभर फोन पर वीडियो बनाती रहती थी जिसके कारण  चार बहनों के बीच झगड़ा होता था. जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो उसने फोन बेच दिया. बस इस बात से वो नाराज हो गई और फांसी का फंदा लगाकर उसने जान दे दी. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना कि जरा भी उन्हें इस बात का एहसास होता तो वो फोन कभी न बेचते. 

14 साल की नाबालिग ने की खुदकुशी 

पोस्टमार्टम के बाद लड़की के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है. एसएचओ सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस को नाबालिग द्वारा खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. मृत लड़की के पिता के बयान दर्ज किए गए हैं.  इसमें उसने मोबाइल बेचने से नाराज होकर आत्महत्या किये जाने की बात कही है. 

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

एसएचओ सुरेंद्रा का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है. सभी जरूरी बयान दर्ज कर लिए हैं. खुदकुशी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को परिजनों को सौंप दिया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement