झारखंडः जगन्नाथपुर में 15 लाख लूटकांड का पर्दाफाश, ICICI बैंक का अफसर निकला मास्टरमाइंड

झारखंड के जगन्नाथपुर में पिछले दिनों हुए 15 लाख के लूटकांड की जब पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की और तकनीक का सहारा लेते हुए जांच पड़ताल आगे बढ़ाया तो इस लूटकांड का मास्टरमाइंड आईसीआईसीआई का सेल्स ऑफिसर निकला. सेल्स ऑफिसर जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
जगन्नाथपुर में हुए 15 लाख के लूटकांड का पर्दाफाश (फोटो-जय कुमार तांती) जगन्नाथपुर में हुए 15 लाख के लूटकांड का पर्दाफाश (फोटो-जय कुमार तांती)

सत्यजीत कुमार

  • चाईबासा,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • ICICI बैंक के अफसर ने लूटे ग्राहक के 15 लाख
  • लूटकांड में बैंक अफसर समेत चार अपराधी गिरफ्तार
  • पुलिस ने किए 11.84 लाख से ज्यादा रुपये बरामद

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव में 5 दिन पहले आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों से हुई 15 लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट की वारदात की घटना को अंजाम देने के लिए इसकी प्लानिंग किसी और ने नहीं की थी बल्कि इसी आईसीआईसीआई बैंक के सेल्स ऑफिसर ने की थी और वही इस लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला.

Advertisement

पुलिस ने गहन जांच और तकनीक का सहारा लेते हुए जांच पड़ताल की और इस लूटकांड के मास्टरमाइंड यानी आईसीआईसीआई सेल्स ऑफिसर जगमोहन पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस कांड को अंजाम देने वाले राजेंद्र लागुरी, मोहम्मद सलीम, कृपा सिद्धू पात्रा और मोहम्मद सकीब जावेद को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार राजेंद्र लागुरी पेशेवर अपराधी है. इससे पहले भी अपराधिक मामलों में वह जेल की हवा खा चुका है. राजेंद्र लागुरी झारखंड के नोवामुंडी का रहने वाला है. जबकि पकड़े गए अन्य सभी लोग ओडिशा के रहने वाले हैं. पुलिस ने लुटे गए रुपये में से 11 लाख 84 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने बरामद किए 12 लाख रुपये

पुलिस ने तकनीक के माध्यम से शक के आधार पर सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के ओडिशा चम्पुआ शाखा के सेल्स ऑफिसर जगमोहन पिल्लई को गिरफ्तार किया. उससे पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद मामले की परत खुलती चली गई.

Advertisement

आर्थिक तंगी की वजह से रचा षड्यंत्र

पूछताछ में जगमोहन ने स्वीकार किया की उसने ही लूट की घटना को अंजाम देने के लिए षड्यंत्र रचा था. वह बड़ी आर्थिक परेशानी में था और उसे पैसों की सख्त जरूरत थी. इसलिए उसने अपराधिक रास्ते को अपनाते हुए पैसा हासिल करने का मन बनाया. उसने अपराधियों के साथ गठजोड़ कर लूट की योजना बनाई. उसने अपराधियों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जिसके तहत लूटकांड को अंजाम दिया गया.  

मालूम रहे विगत 19 मार्च को एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार के द्वारा दिए गए 15 लाख रुपये को आईसीआईसीआई चम्पुआ शाखा के कर्मचारी बैंक में जमा करने जा रहे थे, इसी दौरान रंगामाटी गांव में बाइक सवार अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंदूक का भय दिखाकर 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

पश्चिम सिंहभूम के एसपी ने लूटकांड का खुलासा करते हुए कहा कि जांच में पता चला की सेल्स मैनेजर जगमोहन पिल्लई इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है. इसने ओडिशा और झारखंड के अपराधियों के साथ मिलकर इस लूटकांड को अंजाम देने की योजना बनाई थी. इसी योजना के तहत लूटकांड को अंजाम दिया गया. तीन महीने पहले भी इसने ऐसी ही एक और लूटकांड का षड्यंत्र रचा था, लेकिन यह कामयाब नहीं हुआ. मामले में गिरफ्तार राजेंद्र लागुरी पेशेवर अपराधी है, एक बार लूटकांड के मामले में जेल भी जा चुका है.

Advertisement

(इनपुट-जय कुमार तांती)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement