संसद में सुरक्षा चूक: इस आरोपी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Parliament Security Breach Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को 13 दिसंबर, 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह और न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने मनोरंजन डी की याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी किया.

Advertisement
मनोरंजन डी की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस. (file photo) मनोरंजन डी की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस. (file photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को 13 दिसंबर, 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह और न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने मनोरंजन डी की याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी किया. इसमें उन्हें जमानत देने से इनकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को तय की है. आरोपी मनोरंजन के वकील ने कहा कि उनका विरोध करने का तरीका भले ही गलत था, लेकिन उनका संसद में प्रवेश करके कोई आतंकवादी कृत्य करने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने कहा, "क्या उनका कृत्य गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत आता है? वे उच्च शिक्षित हैं. उनका इरादा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रदर्शित करना था.''

इस पर न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह ने कहा, "उच्च शिक्षित लोग अधिक खतरनाक होते हैं." याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता निर्दोष है. उसे बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया गया. जांच एजेंसी द्वारा संभावित अनुमान की तो बात ही छोड़िए, इसमें कहा गया है कि न तो एजेंसी ने कोई सामग्री बरामद की और न ही आरोपी से बरामद करने के लिए कुछ बचा, जिसके लिए उसे हिरासत में रखा जाना चाहिए.

Advertisement

हाईकोर्ट ने पहले एक अन्य आरोपी नीलम आजाद की जमानत याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा था. ट्रायल कोर्ट ने कहा था कि सभी आरोपी व्यक्तियों नीलम आजाद, मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत को 13 दिसंबर, 2023 को संसद को निशाना बनाने के लिए नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गई धमकी के बारे में पहले से जानकारी थी.

इसमें कहा गया था कि खतरे की आशंका के बावजूद आरोपियों ने उस दिन संसद में अपराध को अंजाम दिया. साल 2001 के संसद आतंकवादी हमले की सालगिरह पर एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए. कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए. हालांकि, इससे पहले कि वो कुछ करते सांसदों ने उन्हें काबू कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement