पहलगाम हमला: असम में भारत विरोधी पोस्ट पर 14 लोग गिरफ्तार, रासुका लगाने की चेतावनी

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आसाम में सोशल मीडिया पर देशद्रोही टिप्पणी करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो इन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आसाम में सोशल मीडिया पर देशद्रोही टिप्पणी करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो इन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा के राज्य कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है. दोनों देश दुश्मन देश हैं. हमें ऐसे ही रहना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि कृषक मुक्ति संग्राम समिति के एक नेता को शुक्रवार को उनकी भारत विरोधी टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी ऐसा रुख अपनाएगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा, "यदि जरूरत पड़ी तो हम उन पर एनएसए के प्रावधान लगाएंगे. हम सभी (सोशल मीडिया) पोस्ट की जांच कर रहे हैं, जो लोग हमें राष्ट्र विरोधी लगेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा."

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'पाकिस्तान समर्थक' टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. शनिवार शाम 7 बजे तक देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई पर अपडेट साझा करते हुए उन्होंने कहा कि देशद्रोही टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ अब तक कुल 14 गिरफ्तारियां की गई हैं. 

उनके मुताबिक, दिन में कम से कम छह गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें कछार में दो और हैलाकांडी, नागांव और श्रीभूमि में एक-एक गिरफ्तारियां शामिल हैं. शुक्रवार रात श्रीभूमि जिले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया. आरोपी ने फेसबुक पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' पोस्ट किया था. कछार जिले में इसी तरह के आरोपों में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कछार पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. विपक्षी एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम सहित दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि शुक्रवार को राज्य भर में छह और गिरफ्तारियां की गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement