ओडिशा में दिल दहला देने वाली वारदात, शराब के पैसे न देने पर बेटे ने मां को जिंदा जलाया, महिला की हालत गंभीर

ओडिशा के भद्रक में शराब के पैसे न देने पर एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में कटक के SCB मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस वारदात से लोग सन्न रह गए. जानिए पूरी घटना.

Advertisement
बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है (सांकेतिक फोटो-ITG) बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है (सांकेतिक फोटो-ITG)

aajtak.in

  • भद्रक,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

ओडिशा के भद्रक जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी बुजुर्ग मां को जिंदा आग के हवाले कर दिया. पड़ोसियों के अनुसार, उन मां-बेटे के बीच विवाद पहले भी होते रहे थे, लेकिन इस बार हालात बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गए. 

आरोपी ने मां पर किया हमला
यह खौफनाक वारदात भद्रक जिले के तिहिडी थाना क्षेत्र की है. जहां गलगंडा गांव में रहने वाले 45 साल के देबाशीष नायक ने अपनी बुजुर्ग मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. उसकी 65 वर्षीय मां ज्योत्सनारानी नायक ने जब पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों के बीच बहस तेज हो गई. पुलिस के मुताबिक, पैसे देने से इनकार पर देबाशीष अचानक गुस्से में आ गया और उसने अपनी मां पर हमला कर दिया. महिला गंभीर चोट लगने के बाद जमीन पर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं. 

Advertisement

पेट्रोल डालकर मां को लगा दी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि देबाशीष नशे का आदी है और अक्सर घर में विवाद करता रहता था. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि उसका गुस्सा इतनी बड़ी घटना में बदल जाएगा. जब उसकी मां जमीन पर पड़ीं थीं, उसी दौरान आरोपी पेट्रोल लेकर आया और अपनी मां पर उड़ेल दिया. इससे पहले कि वह होश में आतीं, देबाशीष ने उन्हें आग के हवाले कर दिया. महिला की दर्दनाक चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े. लेकिन तब तक देबाशीष वहां से भाग चुका था. यह भयानक मंजर देखकर सभी सन्न रह गए.

पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत घायल ज्योत्सनारानी को अस्पताल पहुंचाया. पहले उन्हें भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई. इसके बाद उन्हें कटक स्थित SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका है और उनका इलाज जारी है.

Advertisement

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
तिहिडी पुलिस के इंचार्ज सत्यब्रत ग्रहराज ने बताया कि चीखें सुनकर जब लोग पहुंचे, तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था. पुलिस की टीमों ने इलाके में उसकी तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि देबाशीष लंबे समय से शराब और अन्य नशे की आदतों में डूबा हुआ था. पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और सदमे का माहौल है. पड़ोसी सुब्रत नायक ने दुख जताते हुए कहा कि मां-बेटे के बीच विवाद आम था, लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि देबाशीष इतना खौफनाक कदम उठा लेगा. गांव वाले भी इस पूरे घटना से हिल गए हैं. लोग महिला के जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement