नोएडा के छिजारसी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी. घटना के दौरान महिला घर पर अकेली थी. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात थाना सेक्टर 63 क्षेत्र की है. 36 वर्षीय नीलम शुक्ला अपने पति और तीन बच्चों के साथ छिजारसी कॉलोनी में रहती थीं. नीलम के पति काम पर गए थे, जबकि तीनों बच्चे स्कूल गए हुए थे. उसी समय दोपहर करीब एक बजे नीलम के घर में कुछ अज्ञात बदमाश घुसे और नीलम की हत्या कर फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद ही सामने आ सकेगी वारदात के पीछे की वजह
मृतक महिला के भाई अमरनाथ पांडेय ने बताया कि उन्हें दोपहर में घटना कि सूचना मिली थी, इसके बाद वो दिल्ली से मौके पर पहुंचे. थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि घटना कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना दोपहर लगभग एक बजे की है. कई एंगल से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वारदात के पीछे की वजह का खुलासा हो सकेगा.
भूपेन्द्र चौधरी