नोएडा: पिज्जा कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाई, फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों ठग लिए

कुछ लोगों ने एक जानी मानी पिज्जा कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ लाखों की ठगी की है. ये समूह लोगों से संपर्क कर विदेश में फ्रेंचाइजी दिलाने का दावा करते थे और उनसे लाखों की रकम लूटा करते थे.

Advertisement
Noida Police Noida Police

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • करते थे विदेश में फ्रेंचाइजी दिलाने का दावा
  • फर्जी वेबसाइट बनाकर मचाई लूट

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिज्जा कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपए ठग लिए गए. भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में पिज्जा के लिए मास्टर फ्रेंचाइजी रखने वाली कंपनी ने सेक्टर 20 थाने में ऐसे लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है, जो कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों लोगों को ठग रहे हैं.

नोएडा के सेक्टर 16 में मौजूद फूड कंपनी के अधिकारियों ने सेक्टर 20 में एफआईआर कराई है कि कुछ अज्ञात लोगों ने एक कंपनी बनाई और अपनी फर्जी वेबसाइट भी बनाई है. आरोप है कि यहां फर्जी ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिये लोगों से संपर्क करके से देश विदेशों में फूड कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की जा रही है.

Advertisement

कंपनी को यह जानकारी तब मिली जब फ्रेंचाइजी के दावेदार जिन्हें ठगा गया था, वह सेक्टर 16 स्थित फूड कंपनी के कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. कंपनी को तब पता चला कि उनकी फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. पुलिस अफसरों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. नोएडा पुलिस साइबर और सर्विलांस सेल इस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement