नोएडा: नाबालिग साली से रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार, गर्भपात का भी आरोप

नोएडा पुलिस को आरोपी के पास से पीड़िता के रेप की तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं. आरोप है कि शख्स नाबालिग बच्ची का लगातार रेप कर रहा था और उसके गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करवा चुका थाय.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • अपनी ही साली से महीनों किया रेप
  • वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म तो किया ही, साथ ही पूरी घटना का वीडियो बनाकर नाबालिग लड़की को लगातार ब्लैकमेल करता रहा. पीड़िता लड़की आरोपी की साली है.

19 फरवरी को नोएडा के सेक्टर 39 में पुलिस ने रेप और पॉस्को के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए.

Advertisement

सेक्टर 39 की रहने वाली लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर उससे संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बनाकर रख लिया. इसके बाद लड़की को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था.

जानकारी मिलते ही पुलिस ने टेक्निकल सर्विस के जरिए आरोपी जितेंद्र सिंह प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र सिंह प्रजापति भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है जो फिलहाल सेक्टर 44 नोएडा में रह रहा था.

पुलिस ने इस आरोपी को सेक्टर 37 चौराहे के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह नोएडा से भागने की फिराक में था. हैरानी की बात यह है कि आरोपी अपनी सगी साली को ही डरा धमकाकर अप्रैल 2021 से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. इतना ही नहीं जब साली का गर्भ ठहर गया तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवाया.

Advertisement

आरोपी के कब्जे से दुष्कर्म के दौरान लिए गए कई वीडियो और फोटो की बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीड़िता की काउंसिलिंग कराई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement