नोएडा: पंचायत सदस्य के पिता की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में कत्ल की आशंका

पुलिस अफसरों का कहना है कि वे इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले की जांच कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. एक पहलू उसमें पुरानी रंजिश का भी बताया जा रहा है और पुलिस उसे भी अपनी जांच में शामिल कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • पंचायत सदस्य के पिता की गोली मारकर हत्या
  • पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है मामला
  • गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में भाऊ करा गांव के रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र हाल में ही क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव भी जीता है. 

 पंचायत सदस्य के पिता की गोली मारकर हत्या

पुलिस अफसरों का कहना है कि वे इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले की जांच कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. एक पहलू उसमें पुरानी रंजिश का भी बताया जा रहा है और पुलिस उसे भी अपनी जांच में शामिल कर रही है. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर के गांव भाऊकरा में रहने वाले 60 साल के इंद्रदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

इलाके के लोगों ने मीडिया को बताया कि इंद्रपाल का बेटा दीपक सिंह हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य ( बीडीसी) का चुनाव जीता है. हैरानी की बात यह है कि दीपक के खिलाफ उसकी चचेरी बहन पूजा चुनाव लड़ रही थी. पुलिस को इस बात का शक भी है कि कत्ल की वारदात चुनावी रंजिश का नतीजा भी हो सकती है. डीसीपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक दीपक ने पुलिस को बताया है कि उनका पूजा और उसके भाई आकाश के साथ जमीनी विवाद भी चल रहा था जिसका 3 महीने पहले ही पंचायत के जरिए निस्तारण किया गया था. 

क्लिक करें- रेलिंग तोड़कर पानी में गिरी कार तो ड‍िग्गी में बैठे 2 लोग बाहर ग‍िरकर बचे, 4 की मौत, 1 लापता 

पुरानी रंजिश का हो सकता है मामला

Advertisement

इस वारदात के बाद से बोरीवली इलाके में खौफ का माहौल है. पुलिस की टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं. हत्या के इस मामले में परिजनों का कहना है की इंद्रदेव का कत्ल चुनावी रंजिश के चलते किया गया है. मृतक के परिजनों ने पूजा और उसके भाई आकाश पर कत्ल करने का आरोप लगाया है पुलिस अफसरों का कहना है कि पूजा पहले भी एक मामले में जेल की सजा काट चुकी है. सजा काटने के बाद वो उसी गांव में रहने लगी और उसने पंचायत चुनाव भी लड़ा. मोके की नजाकत को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement