नागपुर: IOC के 3 अधिकारियों को CBI ने किया गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए रीटेल सेल्स विभाग के जनरल मेनेजर एनपी रोडगे, चीफ मैनेजर मनीष नांदले, गोंदिया क्षेत्र के सेल्स मॅनेजर सुनील गोलर के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा है.

Advertisement
Arrest Arrest

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • सीबीआई ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर मे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)  के तीन अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने पेट्रोल पंप संचालक से 1-1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई ने अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

रीटेल सेल्स विभाग के जनरल मेनेजर एनपी रोडगे, चीफ मैनेजर मनीष नांदले, गोंदिया क्षेत्र के सेल्स मॅनेजर सुनील गोलर के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

इन तीनों अधिकारियों ने गोंदिया के दो पेट्रोल पंप संचालकों से ओनरशिप ट्रान्स्फर के लिये पैसे मांगे थे. संचालक ने सीबीआई नागपुर युनिट को इसकी शिकायत की जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर इन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में PWD इंजीनियर एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद ACB की टीम ने उसके घर पर छापा मार दिया. तलाशी में PWD इंजीनियर के लॉकर से 27 लाख रुपये से अधिक कैश व सोना बरामद हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement