Raebareli: चलती कार में घोंटा 8 साल पुरानी प्रेमिका का गला, मुठभेड़ के बाद अरेस्ट

प्रेमिका की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमी और उसके साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. सिराज का सलमा नाम की लड़की से पिछले आठ सालों से प्रेम संबंध चला रहा था.  लेकिन सिराज के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और करवा दी. लेकिन यह सलमा अपने प्रेमी सिराज पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी. जिसके बाद उसने चलती कार में प्रेमिका की हत्या कर दी.

Advertisement
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

शैलेन्द्र प्रताप सिंह

  • रायबरेली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में  एक शख्स ने गला दबाकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को कुएं में फेंक दिया, इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी गांव में छुपे हैं. इस के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी. फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

थाना कोतवाली नगर के बरईपुर के रहने वाले सिराज का सलमा नाम की लड़की से पिछले आठ सालों से प्रेम संबंध चला रहा था.  लेकिन सिराज के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और करवा दी. लेकिन यह सलमा को नागवार गुजरी और वह सिराज पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाती रही. इससे परेशान होकर सिराज ने अपने चचेरे भाई मोहर्रम अली के साथ मिलकर सलमा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. बीते 31 दिसंबर को सिराज अली ने सलमा को घूमने के बहाने से बुलाया और चलती गाड़ी में रस्सी से उसका गला घोंट दिया. फिर लाश को  हसनपुर स्थित एक कुएं में फेंक कर फरार हो गए. 

इस मामले पर एसओजी प्रभारी प्रवीण गौतम व बछरांवा पुलिस SHO नारायण कुशवाहा ने बताया कि  मुठभेड़ में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement