Chhapra: बच्चे को बाहर ढूंढ रहे थे परिजन, घर में सोफे के नीचे मिली उसकी लाश

छपरा के शीतलपुर बाजार निवासी मोहम्मद शहजाद के बेटे रेहान की हत्या कर दी गई. बच्चे की लाश घर में सोफे के नीचे से बरामद हुई है. पुलिस हत्यारे तक पहुंचने की सुराग की नहीं ढूंढ़ पाई है. हत्या का कारण भी अभी तक पता नहीं चला है.

Advertisement

आलोक कुमार जायसवाल

  • छपरा,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • अपराधियों ने 10 साल के बच्चे को मारकर लाश घर में सोफे के नीचे छिपा दी
  • शहजाद का 10 साल का बेटा रेहान घर से गायब था
  • मृतक लड़के के पिता के बयान पर 9 लोगों को किया नामजद

बिहार के छपरा में हैवानियत भरा मामला सामने आया है. जहां अपराधियों ने दस साल के बच्चे को मारकर उसकी लाश घर में सोफे के नीचे छिपा दी. परिजन काफी देर तक पहले तो बच्चे को ढूंढते रहे लेकिन जब उन्होंने सोफे के नीचे अपने ही बेटे की लाश देखी तो हैरान हो गए.

रविवार की देर रात छपरा के शीतलपुर बाजार निवासी मोहम्मद शहजाद के बेटे रेहान की हत्या कर दी गई. बच्चे की लाश घर में सोफे के नीचे से बरामद हुई है. पुलिस हत्यारे तक पहुंचने का सुराग नहीं ढूंढ पाई है. हत्या का कारण भी अभी तक पता नहीं चला है.

Advertisement

शाम से शहजाद का 10 साल का बेटा रेहान घर से गायब था. काफी देर तक खोजने के बाद रात 8 बजे बच्चे की लाश अपने ही घर के सोफे के नीचे पड़ी थी. मामले का पता चलते ही ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर विरोध किया. दिघवारा पुलिस के समझाने पर जाम हटाया गया और मृतक लड़के के पिता के बयान पर 9 लोगों को नामजद किया गया.

नाम पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा कि गिरफ्तारी के बाद खुदी ही पता चल जाएगा. वैसे इस अपराध के पीछे पुरानी जमीन विवाद बताया जा रहा है. बहरहाल, देखना तो यह है कि पुलिस हत्यारों तक पहुंच पाती है या नहीं. यह तो समय ही बताएगा.

दिघवारा शंकरपुर रोड के सामने दियारे में मिला शव की शिनाख्त अब तक हुई नहीं कि सैदपुर दिघवारा निवासी प्रदीप साह के किराना दुकान में चोरी. बहरहाल, शायद दिघवारा के नए थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद की चुनौतियां बढ़ती जा रही है. (इनपुट-आलोक कुमार जायसवाल)

Advertisement

इसे भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement