मां ने करवाई गर्भवती बेटी की हत्या, रिश्तेदारों को दी कुएं में धक्का देने की सुपारी

पुलिस ने गर्भवती महिला की हत्या का खुलासा करते हुए मतृक महिला की मां समेत सभी अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे सभी टूट गए.

Advertisement
हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • पति से अलग रह रही थी गर्भवती महिला
  • मां ने बदनामी के डर से कराई थी हत्या
  • कुएं में पड़ा मिला था गर्भवती महिला का शव

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मां ने अपनी गर्भवती बेटी की सुपारी देकर हत्या करवा दी. आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक सके. हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक महिला तेलंगाना की रहने वाली थी पर शव चंद्रपुर में मिला. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मां ने अपनी गर्भवती बेटी की हत्या इसलिए करवाई क्योंकि वो अपने पति से अलग रहे रही थी. समाज में बदनामी न हो इसलिए उसने अपने दो रिश्तेदारों को हत्या की सुपारी दी और बेटी को कुएं धक्का दे दिया. जिससे यह लगे कि उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है. शक होने पर जब पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की है तो हत्या की साजिश का खुलासा हुआ.

ऐसे हुआ हत्या की साजिश का खुलासा 

पुलिस को शक हुआ की तेलंगाना में रहने वाली महिला महाराष्ट्र में आकर भला क्यों आत्महत्या करेगी. इस शक के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया.  मृतक महिला के रिश्तेदारों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके रिश्तेदार दंपत्ति घटना स्थल के पास एक गांव में रहते है. फिर पुलिस ने हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की और सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया मृतक महिला की मां ने अपने रिश्तेदार सिन्नू अजमेरा व शादरा को हत्या की सुपारी दी थी. यह सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ था और 5 हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे. सुपारी लेने वाले दंपत्ति प्लानिंग के तहत महिला को बच्चा गिराने वाली दवा देने के बहाने से सुनसान जगह पर लेकर गए थे. 

महिला के सिर पर मारा था पत्थर 

पुलिस इंस्पेक्टर राहुल चौहान ने बताया कि महिला के सिर पर पत्थर से जोरदार वार किया और वो नीचे गिर गई. फिर से उसे कुएं से नीचे फेंक दिया. हत्या को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इस हत्या में शामिल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement