UP: बर्तन धोने को लेकर मां से हुई अनबन, नाबालिग बेटी ने सिर पर 22 बार तवा मारकर की हत्या

नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. नाबालिग को अपनी मां के चत्रिर पर शक था. दोनों में आमतौर पर झगड़ा होता रहता था.

Advertisement
बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट

तनसीम हैदर

  • नोएडा ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • मां-बेटी में बर्तन धोने को लेकर हुई थी कहासुनी
  • मां को घायल छोड़कर घूमने चली गई थी बेटी

उत्तर प्रदेश नोएडा से एक हत्या मामला सामने आया है. जहां पर सेक्टर 77 की अंतरिक्ष कांबल सोसाइटी में 14 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी मां की हत्या कर दी. लड़की ने अपनी मां के सिर पर तवे से 22 बार वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

रविवार की देर रात में नोएडा के एक अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक 35 साल की महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है और उसके शरीर पर कई घाव नजर आ रहे हैं.  पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच शुरू की तो महिला की 14 साल की नाबालिग बेटी ने बताया कि शाम के वक्त उसकी मां के साथ उसकी बर्तन धोने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और मां ने उसके साथ गाली गलौज किया था. 

बर्तन धोने को लेकर मां-बेटी में हुई थी कहासुनी

इसके बाद दोनों के बीच विवाद खूब बढ़ गया था और उसने अपनी मां के सिर पर तवे से वार कर दिए और मां को लहूलुहान हालत में छोड़कर सोसाइटी में घूमने के लिए चली गई. थोड़ी देर बाद जब वो वापस लौटी उसने अपने किसी जानकार को फोन किया और मदद मांगी. फिर घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

पुलिस को पूछताछ में नाबालिग बच्ची ने बताया कि उसकी मां उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी. साथ ही नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करती थी और उसकी मां का आचरण ठीक नहीं था. जिसे लेकर उसकी सोसाइटी के लोग बच्ची को ताने मारते थे और यही वजह थी कि वो अपनी मां से काफी ज्यादा परेशान रहती थी. रविवार की शाम को जब उसकी मां ने उसके साथ एक बार फिर से गाली गलौज की तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने मां पर हमला कर दिया. 

नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह में भेजा गया

मृतक महिला का नाम अनुराधा था जो मूल रूप से दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली थी. पिछले 5 सालों से वो अपनी बेटी के साथ इस सोसाइटी में रह रही थी. महिला और उसका पति अलग अलग रहते हैं महिला का एक बेटा भी है, जो उसके मायके में रहता है. पुलिस का कहना है कि बच्ची को बाल सुधार गृह में भेजा गया है,  जहां मनोचिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement