बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले चरण के होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. वहीं, भोजपुर में अपराधियों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामले में एक युवक को अपराधियों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और शव सड़क किनारे ही छोड़कर भाग गए. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
ये मामला जिले सहार थाना क्षेत्र के हातिमपुर पुल के पास का है. जहां बड़की खड़ाव गांव निवासी अमित कुमार की अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. इस दौरान अपराधी युवक के शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक फरार हो गए. जानकारी के अनुसार अमित देर रात अपने घर से सोन नदी इलाके में बालू लोडिंग कराने के लिए गया हुआ था. इसी बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि, घटना के मुख्य कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है कि युवक की हत्या क्यों की गई है.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश भी देखा गया. जहां उनके द्वारा आरा-सहार मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया गया. ग्रामीण सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने व घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने की मांग पुलिस से कर रहे थे. घंटों बीत जाने के बाद भी वहां से शव उठाने नहीं दिया जा रहा था.
जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
सहार थाना बड़की खड़ाव निवासी अमित सिंह उर्फ छोटू देर रात बालू घाट पर रेत लोड करवाने गया था उसी दौरान उसकी हत्या चाकू गोदकर कर दी गई. घटना की जानकारी सुबह जैसे ही परिजनों को लगी उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुला कर छानबीन में जुट गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि मृत युवक रेत के व्यापार से जुड़ा हुआ था. घटना के बाद इलाके में जहां एक तरफ तनाव का माहौल है. वहीं, पुलिस भी लगातार घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में लगी हुई है. (इनपुट- सोनू सिंह)
ये भी पढ़ें
aajtak.in