20 हजार रुपये वापस मांगने पर भड़का पोता, दादी को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान के बूंदी में एक पोते ने महज 20 हजार रुपयों के लिए अपनी दादी का मर्डर कर दिया. दादी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पोते को उधार दिए 20 हजार रुपये मांग लिए थे. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement
पोते ने दादी का किया मर्डर (Photo Aajtak) पोते ने दादी का किया मर्डर (Photo Aajtak)

aajtak.in

  • बूंदी,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • रुपयों के लिए रिश्तों का खून
  • 20 हजार रुपये के लिए दादी की हत्या
  • आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

राजस्थान के बूंदी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक पोते ने 20 हजार रुपये के लेन देन को लेकर अपनी दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 80 साल की दादी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी पोता मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. 

Advertisement

बूंदी जिले के सदर थाना इलाके के उमरथुना गांव में दीपक और उसकी दादी के बीच में रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ. जानकारी के मुताबिक 20 हजार रुपये दादी ने पोते दीपक को दिए गए थे. जब दादी ने पोते से पैसे वापस मांगे तो इस विवाद हो गया. पोते ने गुस्से में आकर अपनी ही दादी से मारपीट कर दी. दादी गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 80 साल की बुजुर्ग दादी की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

पोते ने कर डाली दादी की हत्या 

सरद थाना पुलिस ने इस हत्या को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारे पोते की तलाश में शुरू कर दी है. सदर थाना के अधिकारी शौकत खान का कहना था कि जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लिया. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर दादी और पोते में विवाद चल रहा था. 

Advertisement

इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत 

पैसों को लेकर पोते ने अपनी दादी से मारपीट कर डाली. जिसकी इलाज के दौरान झुमरीबाई की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement