पड़ोसी की हत्या कर देश से हुआ फरार, 35 साल बाद पुलिस ने यूं धर दबोचा

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 35 साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भारत से बहरीन भाग गया था.

Advertisement
महाराष्ट्र के पालघर जिले में हत्या के दो मामलों में पकड़े गए दो आरोपी. महाराष्ट्र के पालघर जिले में हत्या के दो मामलों में पकड़े गए दो आरोपी.

aajtak.in

  • पालघर,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 35 साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भारत से बहरीन भाग गया था. तीन साल पहले ही वापस लौटा था. इस मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

मानिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राजू माने ने कहा कि 30 नवंबर 1988 को पालघर के वसई इलाके के नवघर में सलीम अकबर अली (24) की आपसी रंजिश की वजह से हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों विजय सुदाम राणे, शंकर बगली माखन, धर्म धर्मेंद्र, शेखर पुजारी, चंद्रशेखर शेट्टी, कुमार होडे, धनंजय बेलूर और क्लैमेंट साइमन लोबो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

वारदात के कुछ दिन के बाद ही पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दो आरोपी धनंजय बेलूर और क्लैमेंट साइमन लोबो फरार हो गए. इसमें लोबो बहरीन चला गया. तीन साल पहले ही वो भारत लौटा है. इधर पुलिस की एक टीम तकनीकी और खुफिया जानकारी पर लगातार काम कर रही थी.

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि लोबो (55) भारत आया है. वो वसई शहर के मानिकपुर इलाके में रह रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और लोबो को सोमवार को एक घर से गिरफ्तार कर लिया, जहां वो छिपा हुआ था. दूसरा आरोपी धनंजय बेलूर अभी भी फरार है. उसकी तलाश चल रही है.

Advertisement

क्लैमेंट साइमन लोबो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका सलीम अकबर अली के साथ लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. इस वजह उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. सभी मिलकर उसे मार डाला. पुलिस अन्य आरोपियों के साथ भी उससे पूछताछ करने वाली है.

तीन दशक से फरार चल रहे हत्यारोपी को गुजरात से पकड़ा

इसी तरह एक अन्य मामले में पालघर जिले में ही अपने सहकर्मी की हत्या करने के बाद करीब तीन दशक से फरार चल रहे एक व्यक्ति को पड़ोसी राज्य गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि हरेश बाबू पटेल उर्फ नायका (55) को वलसाड जिले से पकड़ा गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, पीड़ित मोहन सुकुर दुबली (50) विरार के रहने वाले थे. हरेश बाबू पटेल वलसाड जिले के पारदी के रहने वाले थे और राजमिस्त्री के रूप में काम करते थे. दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था. 19 अप्रैल, 1995 को उनके बीच झगड़ा हुआ. पटेल ने फावड़े से दुबली की हत्या कर दी.

एसपी पाटिल ने कहा कि पुलिस ने दो दिन बाद पटेल को वलसाड में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह हिरासत से भाग गया. इंस्पेक्टर अनिल विभुते के नेतृत्व में एक स्थानीय अपराध शाखा टीम को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव में है, जिसके बाद उसे मंगलवार को पकड़ लिया गया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement