UP: मुंबई की तीन करोड़ वाली गर्लफ्रेंड... फरमाइश पूरी करने के लिए बन गया चोर

UP News: बस्ती से पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसे ATM से रुपये निकालने में महारत हासिल है. वो अब तक कई ठगी और चोरी की वारतादों को अंजाम दे चुका है. इन रुपयों से वो मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड की फरमाइशों को पूरा करता था. बताया जा रहा है कि वो अब तक तीन करोड़ रुपये गर्लफ्रेंड पर लुटा चुका है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

संतोष सिंह

  • बस्ती ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से पुलिस ने शातिर चोर बजरंग बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है. बहादुर सिंह को शातिराना तरीके से ATM से रुपये निकलाने में महारत हासिल थी. चोरी और फ्रॉड के जरिए हासिल किए गए रुपयों से बहादुर सिंह मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौज मस्ती करता था. चोरी की घटनाओं को बजरंग बहादुर अपने साथी राजेश सिंह और नरसिंह की मदद से अंजाम देता था. पुलिस ने बताया बजरंग बहादुर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड पर एक- दो लाख नहीं बल्कि 3 करोड़ों रुपये लुटा चुका है. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.

Advertisement

छावनी पुलिस और एसओजी को मिली गुप्त सूचना पर हनुमानगंज तिराहे के पास से मंगलवार को बजरंग बहादुर उर्फ सावन को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उसके पास से एक तमं

पुलिस ने शातिर चोर बजरंग बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया

चा, एक कारतूस, सफारी कार व 1950 रुपये नगद बरामद किए गए.

 

 

वह जिले में कोई वारदात करने की फिराक में आया था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इससे पहले वह कई बार जेल भेजा जा चुका है. आरोपी बजरंग बहादुर ने पुलिस को बताया कि वो ठगी से रुपयों से अपनी गर्लफ्रेंड की फरमाइशों को पूरा करता था. 

इस मामले पर डिप्टी एसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि एक गैंग बस्ती जनपद में काफी समय से सक्रिय था. जो काफी समय से ठगी  और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे रहा था. मुखबिर के जरिए  शातिर चोर बजरंग बहादुर सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के पास से एक टाटा सफारी गाड़ी व तंमचा एव कुछ रुपये बरामद हुए है. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.   

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement