मुबंईः शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने 5 साल किया सहकर्मी का यौन शोषण, FIR दर्ज

मामला मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस थाने का है. पीड़िता और आरोपी दोनों इसी थाने में तैनात हैं. महिला पुलिसकर्मी के मुताबिक आरोपी पुलिसवाले ने उससे शादी करने का झांसा देकर लगातार पांच साल तक (2015 से 2020 तक) उसका यौन उत्पीड़न किया.

Advertisement
इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ज्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ज्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • पुलिस कर्मचारी हैं पीड़िता और आरोपी
  • भोईवाड़ा पुलिस थाने में तैनात हैं दोनों
  • महिला पुलिसकर्मी ने दर्ज कराई FIR

मुंबई में यौन उत्पीड़न का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पीड़िता और आरोपी दोनों पुलिसकर्मी हैं और एक ही थाने में तैनात हैं. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि उसके सहकर्मी ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका यौन उत्पीड़न किया. जब पीड़िता ने उससे शादी के लिए कहा तो वो मारपीट पर उतर आया. महिला पुलिसकर्मी ने अब इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.   

Advertisement

मामला मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस थाने का है. पीड़िता और आरोपी दोनों इसी थाने में तैनात हैं. महिला पुलिसकर्मी के मुताबिक आरोपी पुलिसवाले ने उससे शादी करने का झांसा देकर लगातार पांच साल तक (2015 से 2020 तक) उसका यौन उत्पीड़न किया. ये मामला थाने तक तब पहुंचा, जब पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी तो पहले से शादीशुदा है. 

देखेंः आज तक Live TV

इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और आरोपी शख्स ने उस महिला के साथ पहले हाथापाई की, फिर उसकी पिटाई कर दी. 36 वर्षीय आरोपी पुलिस कर्मचारी का नाम चतुर बताया जा रहा है. महिला ने उसके खिलाफ पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की पूरी तहकीकात की जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश की जा रहा है. किसी भी सूरत में उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आरोपी का मोबाइल स्विचऑफ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement