MP: पहले किया बेहोश फिर करंट लगाकर प्रोफेसर पत्नी ने ली डॉक्टर पति की जान, ऐसे खुला राज

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ रहे डॉक्टर नीरज पाठक की मौत की खबर पुलिस को जाकर उनकी पत्नी ने ही दी थी. मामला हाई प्रोफाइल था लिहाज़ा पुलिस ने तेज़ी से घटना की कड़ियों को जोड़ना शुरू किया.

Advertisement
मध्य प्रदेश में प्रोफेसर पत्नी ने डॉक्टर पति की हत्या कर दी मध्य प्रदेश में प्रोफेसर पत्नी ने डॉक्टर पति की हत्या कर दी

रवीश पाल सिंह / लोकेश चौरसिया

  • भोपाल,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST
  • बुजुर्ग प्रोफेसर पत्नी ने ली डॉक्टर पति की जान
  • खुद ही पुलिस के पास दर्ज कराई थी शिकायत
  • पत्नी ने अकेले ही हत्याकांड को अंजाम दियाः पुलिस

मध्यप्रदेश के छतरपुर में 63 साल के डॉक्टर पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी 61 वर्षीय प्रोफेसर पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पत्नी ने पहले पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाई और फिर उसके बाद करंट लगाकर पति की हत्या कर दी. 

दरअसल, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ रहे डॉक्टर नीरज पाठक की मौत की खबर पुलिस को जाकर उनकी पत्नी ने ही दी थी. मामला हाई प्रोफाइल था लिहाजा पुलिस ने तेज़ी से घटना की कड़ियों को जोड़ना शुरू किया. तफ्तीश के दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि वो झांसी गई हुई थी और जब वापस आई तो पति की लाश घर पर पड़ी थी.

Advertisement

पोस्टमार्टम से गहराया राज

पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो उसमें शरीर के अंदर नींद की गोलियों के साक्ष्य मिले. पुलिस को पत्नी पर पहले से शक़ था क्योंकि पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था. लिहाज़ा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. 

छतरपुर के डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि पत्नी ममता पाठक ने बताया कि उसका अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. उन्हें शक था कि डॉक्टर नीरज पाठक उनके खाने में ऐसा कुछ मिलाते थे जिससे उनमें विकार आ रहे थे. मौका पाकर 29 अप्रैल को आरोपी पत्नी ममता पाठक ने अपने पति के खाने में नींद की गोली मिलाकर पहले तो उन्हें बेहोश कर दिया. इसके बाद करंट लगाकर उनकी जान ले ली.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि किसी को शक ना हो इसलिए पति के शव को घर पर छोड़ कर वो झांसी चली गई और 1 मई को वापस आकर खुद ही हत्या की एफआईआर दर्ज कराई ताकि किसी को शक ना हो. पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए पाया कि आरोपी पत्नी ने अकेले ही हत्याकांड को अंजाम दिया है और किसी अन्य के इसमे शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement