मध्यप्रदेश के छतरपुर में 63 साल के डॉक्टर पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी 61 वर्षीय प्रोफेसर पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पत्नी ने पहले पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाई और फिर उसके बाद करंट लगाकर पति की हत्या कर दी.
दरअसल, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ रहे डॉक्टर नीरज पाठक की मौत की खबर पुलिस को जाकर उनकी पत्नी ने ही दी थी. मामला हाई प्रोफाइल था लिहाजा पुलिस ने तेज़ी से घटना की कड़ियों को जोड़ना शुरू किया. तफ्तीश के दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि वो झांसी गई हुई थी और जब वापस आई तो पति की लाश घर पर पड़ी थी.
पोस्टमार्टम से गहराया राज
पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो उसमें शरीर के अंदर नींद की गोलियों के साक्ष्य मिले. पुलिस को पत्नी पर पहले से शक़ था क्योंकि पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था. लिहाज़ा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया.
छतरपुर के डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि पत्नी ममता पाठक ने बताया कि उसका अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. उन्हें शक था कि डॉक्टर नीरज पाठक उनके खाने में ऐसा कुछ मिलाते थे जिससे उनमें विकार आ रहे थे. मौका पाकर 29 अप्रैल को आरोपी पत्नी ममता पाठक ने अपने पति के खाने में नींद की गोली मिलाकर पहले तो उन्हें बेहोश कर दिया. इसके बाद करंट लगाकर उनकी जान ले ली.
उन्होंने आगे बताया कि किसी को शक ना हो इसलिए पति के शव को घर पर छोड़ कर वो झांसी चली गई और 1 मई को वापस आकर खुद ही हत्या की एफआईआर दर्ज कराई ताकि किसी को शक ना हो. पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए पाया कि आरोपी पत्नी ने अकेले ही हत्याकांड को अंजाम दिया है और किसी अन्य के इसमे शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं.
रवीश पाल सिंह / लोकेश चौरसिया