MP: पूरे परिवार को मौत के मुंह में ले गया कर्ज, सामूहिक सुसाइड केस में चौथी मौत

मध्य प्रदेश में कर्ज में डूबे मैकेन‍िक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया था. इस सामूह‍िक आत्महत्या के मामले में पर‍िवार के मुख‍िया की भी मौत हो गई.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती पर‍िवार के मुख‍िया. अस्पताल में भर्ती पर‍िवार के मुख‍िया.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • कर्ज से तंग आ गया था परिवार
  • इलाज के दौरान पर‍िवार के मुख‍िया की मौत
  • दो बेटी और मां की भी हो चुकी है मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवार की सामूह‍िक आत्महत्या की कोशिश मामले में अब चौथी मौत हो गई है. परिवार के मुखिया संजीव जोशी ने भी देर रात दम तोड़ दिया.

शुक्रवार को संजीव जोशी की छोटी बेटी पूर्वी और मां नंदिनी की मौत हो गई थी. शनिवार को बड़ी बेटी ग्रीष्मा की मौत हुई थी. इसके बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात संजीव ने भी दम तोड़ दिया. अब परिवार में केवल पत्नी ही बची हैं.

Advertisement

शनिवार को ही बीजेपी विधायक ने गंभीर अवस्था में इलाज करवा रहे संजीव को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा था और फोटो शेयर किया था जिसके बाद विधायक को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल भी क‍िया था.

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आनंद नगर में कर्ज़ से तंग आकर पूरे परिवार ने ज़हर खाकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया जिनमें से तीन लोगों की दुखद मौत का मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ने तत्काल संज्ञान लेकर 2 लाख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जिसे पीड़ित परिवार को हॉस्पिटल जाकर सौंपा🙏 pic.twitter.com/gy1ZLg02TL

— कृष्णा गौर (@KrishnaGaurBJP) November 27, 2021

कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के इस व्यवहार को अनुचित बताया था और अब संजीव की मौत के बाद विधायक पर आईसीयू में गंभीर अवस्था में इलाज करवा रहे शख्स के साथ फोटो सेशन को लेकर एफआईआर की मांग की गई है. 

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'क़र्ज़ के कारण ज़हर खाने वाले जिस बेसुध व्यक्ति को अस्पताल के ICU में चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर व उनके समर्थकों ने जो फ़ोटो सेशन किया था, उसकी भी आज मौत हो गई. ICU प्रोटोकाल का उल्लंघन होने पर ज़िम्मेदार डॉक्टर्स, अस्पताल प्रबंधन, भाजपा नेताओं पर तत्काल प्रकरण दर्ज हो.

क़र्ज़ के कारण ज़हर खाने वाले जिस बेसुध व्यक्ति को कल अस्पताल के ICU में चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर व उनके समर्थकों ने जो फ़ोटो सेशन किया था,उसकी भी आज मृत्यु हो गयी..

ICU प्रोटोकाल का उल्लंघन होने पर ज़िम्मेदार डॉक्टर्स,अस्पताल प्रबंधन,भाजपा नेताओ पर तत्काल प्रकरण दर्ज हो.. pic.twitter.com/UENHm3KHLa

— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 28, 2021

आपको बता दें कि भोपाल में कर्ज में डूबे एक मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया था. इस सामूहिक आत्महत्या के लिए मैकेनिक और उसके परिवार ने कुछ लोगों को ज़िम्मेदार बताया था जो सूदखोरी का काम करते हैं और पैसा वापस लेने के लिए परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement