भोपाल में BMW चालक ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से की अभद्रता, किया कुचलने का प्रयास, हुई FIR

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (MP Bhopal) के न्यू मार्केट इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक BMW कार के चालक ने ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की.

Advertisement
भोपाल: BMW कार से ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश. भोपाल: BMW कार से ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकी थी BMW कार
  • घटना का वीडियो वायरल, नहीं हुई चालक की पहचान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के न्यू मार्केट इलाके में रविवार को BMW कार चला रहे एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को कुचलने की कोशिश की. दरअसल, यातायात पुलिस का जवान वाहनों की चेकिंग कर रहा था. उसी दौरान उसने एक कार को रोका. BMW कार चालक ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चालक को कार से नीचे उतरने को कहा तो वह नहीं उतरा. उसने तुरंत कार आगे बढ़ा दी. कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को धमकी दी. पुलिसकर्मी ने कार के आगे आकर उसे रोकना भी चाहा लेकिन वह नहीं रुका. पुलिसकर्मी ने कार के आगे से हटकर अपनी जान बचाई. कार चालक भाग निकलने में सफल रहा.

Advertisement

बताया जाता है कि इंदौर नंबर की BMW कार को जब न्यू मार्केट इलाके में पुलिस पिकेट पर रोका गया तो कार चला रहे शख्स ने पहले तो पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और फिर उसके बाद जब उसे उतरने के लिए कहा गया तो उसने कार आगे बढ़ा दी. इस दौरान कार के सामने आकर ट्रैफिक पुलिस के जवान ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चला रहे शख्स ने कार नहीं रोकी तो पुकिसकर्मी ने खुद को बचाया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. BMW कार चला रहे युवक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ टीटी नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है. टीटी नगर थाने के टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार चालक के खिलाफ धारा 353 और 186 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement