छत्तीसगढ़: एक कमरे में मिली मां और बेटे की लाश, चिट्ठी लिखकर गायब हुआ पति

जगदलपुर में मां और उसके 10 साल के बेटे की लाश मिलने हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शव के पास से पुलिस को एक चिट्टी मिली है जिस पर लिखा है कि मैं अमिताभ राय अपने बेटे और पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करने जा रहा हूं. अभी तक पुलिस को अमिताभ का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
घर में पत्नी और बच्चे की लाश मिलने से मचा हड़कंप घर में पत्नी और बच्चे की लाश मिलने से मचा हड़कंप

aajtak.in

  • ,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • पति और पत्नी के बीच होता था विवाद
  • अमिताभ राय पहले भी हो चुके हैं गायब

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मां और 10 साल के बेटे की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि इनकी मौत करीब तीन से चार दिन पहले हुई होगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि दोनों शव लालबाग हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले कर सलाहकार अमिताभ राय की पत्नी और उनके 10 वर्षीय बेटे का है. 

Advertisement

शव के पास पुलिस को एक चिट्ठी मिली है. जिस पर लिखा है कि 'मैं अमिताभ राय अपने बेटे और पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करने जा रहा हूं. अब पुलिस के सामने हत्या और आत्महत्या के रहस्य को सुलझाने की चुनौती खड़ी हो गई है. इस मामले में परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

हत्या और आत्महत्या के रहस्य को समझने में लगी पुलिस 

नगर पुलिस अधीक्षक हिमसागर सिदार का कहना है कि मकान से बदबू आ रही थी. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस ने घर के अंदर जा कर देखा तो बेड पर मां और बेटे की लाश पड़ी थी. शव को तुरंत ही कब्जे में लिया और जरूरी कार्रवाई की गई. अब पुलिस अमिताभ राय को तलाश रही है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है और आसपास के सभी पुलिस थानों में इसकी जानकारी पहुंचा दी है. 

Advertisement

अमिताभ राय को ढूंढने में जुटी है पुलिस 

बता दें, करीब 4, 5 साल पहले भी अमिताभ राय से जुड़ा एक मामला चर्चा में रहा था. इस दौरान वो एक हफ्ते से गायब था. उस समय अमिताभ राय की मोटरसाइकिल रायपुर रोड पर इंद्रावती नदी के नए पुल पर मिली थी. लेकिन तमाम आशंकाओं के बावजूद अमिताभ आठवें दिन घर वापस आ गए थे. तब भी मामला पति और पत्नी के बीच विवाद का ही बताया गया था. फिलहाल कोतवाली पुलिस इस हत्याकांड की जांच गहराई से कर रही है पर अमिताभ का अब कुछ पता नहीं लग सका है.  

(इनपुट- धर्मेन्द्र महापात्र)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement