शादी का झांसा देकर मॉडल करता था ब्लैकमेल, प्रेमिका की शिकायत पर हुआ खुलासा

चेन्नई पुलिस ने बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार 26 वर्षीय मॉडल मोहम्मद सईद ने अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिए कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया है. उनसे इसकी आड़ में पैसे वसूले हैं. फिलहाल उसे गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
आरोपी मॉडल मोहम्मद सईद (फाइल फोटो) आरोपी मॉडल मोहम्मद सईद (फाइल फोटो)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • महिलाओं को शादी का झांसा देकर करता था यौन शोषण
  • फिर ब्लैकमेल करके ऐंठता था पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमिलनाडु में चेन्नई पुलिस ने एक 26 वर्षीय शख्स को कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद सईद किलपौक का रहने वाला है और पेशे से मॉडल है. दरअसल, एक महिला ने मोहम्मद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. महिला ने कहा कि मोहम्मद ने शादी का झांसा देकर उसे धोखा दिया.

किलपौक के उपायुक्त कार्तिकेयन ने जब मामले की जांच की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. मोहम्मद सईद को इंस्टाग्राम पर वर्कआउट वीडियो अपलोड करने की आदत है. जिसका इस्तेमाल वह कथित तौर पर महिलाओं को लुभाने के लिए करता है. इसके बाद वह महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता है. फिर उन्हें शादी का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण करता है.

Advertisement

शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह मोहम्मद के साथ रिलेशनशिप में थी. उसे कुछ समय से मोहम्मद पर शक था. फिर जब एक दिन वह नशे में था तो महिला ने मोहम्मद का फोन चेक किया. महिला के होश उस समय उड़ गए जब उसने मोहम्मद के कई अश्लील वीडियो और तस्वीरें अन्य महिलाओं के साथ देखी.

महिलाओं को ब्लैकमेल करके ऐंठे पैसे
अपने साथ हुए इस धोखे के बारे में जानकर महिला डिप्रेशन में चली गई और उसने पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पाया कि मोहम्मद सईद ने इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए कई महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया है. साथ ही उन्हें वीडियो और तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठे हैं.

Advertisement

फिलहाल किलपौक पुलिस ने मोहम्मद सैयद के खिलाफ यौन शोषण, धोखाधड़ी, रंगदारी वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement