गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा फरीदाबाद, युवक को सरेआम छलनी कर भागे बदमाश

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार को बदमाशों ने एक युवक को उसके घर के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए. हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर दिया.

Advertisement
युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • फरीदाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या
  • बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में कार सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. बदमाशों ने गुरुवार को सरेआम फायरिंग कर 25 साल के युवक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में बाजार बंद कर दिया. 

घटना फरीदाबाद के छायसा गांव की है, जहां घर के बाहर निकले युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक घर से बाहर अपने दो भतीजों के साथ बैठा हुआ था, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.  

Advertisement

मामले की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस अधिकारी अब जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.

जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम राहुल बताया जा रहा है. राहुल के ऊपर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. ये हमला उस वक्त हुआ जब राहुल घर के बाहर एक नीम के पेड़ के नीचे बैठा था. पुलिस के मुताबिक हमलावर कार में सवार होकर आए थे.
 
फायरिंग के बाद आरोपी आराम से मौके से फरार हो गए. वहीं गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की गई. पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों के बयान लिए हैं, ताकि कत्ल का कोई सुराग मिल सके और पता चल सके कि आखिर हत्या किस वजह से की गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement