मां-बाप ने कर ली थी शव की शिनाख्त, दिल्ली से लापता लड़की पंचकूला में जिंदा मिली

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित अपने घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई 16 वर्षीय लड़की को हरियाणा के पंचकूला से बरामद किया गया है. हैरानी की बात ये है कि कुछ समय पहले उसके माता-पिता ने मृत बताया था, जब उत्तर प्रदेश के संभल से एक लावारिश लाश बरामद हुई थी.

Advertisement
16 वर्षीय लड़की को हरियाणा के पंचकूला से बरामद किया गया है. 16 वर्षीय लड़की को हरियाणा के पंचकूला से बरामद किया गया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित अपने घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई 16 वर्षीय लड़की को हरियाणा के पंचकूला से बरामद किया गया है. हैरानी की बात ये है कि कुछ समय पहले उसके माता-पिता ने मृत बताया था, जब उत्तर प्रदेश के संभल से एक लावारिश लाश बरामद हुई थी. उस समय परिजनों ने उस शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की थी. लेकिन अब उसे जिंदा बरामद किया गया है. 

Advertisement

पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 18 जुलाई को शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनके अनुसार उनकी 16 वर्षीय बेटी उनके घर से लापता हो गई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लापता लड़की के रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की थी.

इसके बावजूद लड़की का कोई सुराग नहीं मिला. 9 अगस्त को संभल में संदिग्ध हालत में एक लड़की की अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली. अगले दिन पुलिस टीम लड़की के माता-पिता के साथ वहां पहुंची. उसके माता-पिता ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में कर ली, लेकिन पुलिस टीम को संदेह था. इसके बाद अज्ञात शव की पहचान स्थापित करने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने का फैसला किया गया.

Advertisement

पुलिस जांच में साबित हो गया कि जिस लड़की की लाश मिली है, वो दिल्ली के रोहिणी की नहीं है. पुलिस ने अपनी जांच का विस्तार किया. मुखबिरों को सक्रिय किया गया. इस दौरान पुलिस टीम को लापता लड़की के बारे में जानकारी मिल गई. वो हरियाणा के पंचकूला में मौजूद थी. पुलिस ने वहां जाकर लड़की को बरामद कर लिया. डीसीपी ने बताया कि लड़की को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.

बताते चलें कि दो साल पहले भी दिल्ली पुलिस ने एक लापत नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया था. 16 साल की लड़की अपने घर से लापता हो गई थी. उसकी मां ने 14-15 अगस्त की दरम्यानी रात चाणक्य पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसमें कहा कि उसकी बेटी शाम 5:30 बजे से लापता है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम बनाई गई. लड़की के पास कोई गैजेट नहीं था, इसलिए टेक्निकली खोजना मुश्किल था. 

पुलिस ने सबसे पहले लड़की द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल की जांच तो पता चला कि वो 'फ्री फायर' ऑनलाइन गेम खेलती थी. वो इस खेल के जरिए अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में भी थी. इसके अलावा उसके द्वारा पिता के मोबाइल से की गई कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की गई. इस दौरान जांच में पता चला कि विक्रम चौहान निवासी राजस्थान के साथ भी लड़की संपर्क में थी. उसके बारे में पता चलने के बाद उससे पूछताछ की गई. 

Advertisement

विक्रम ने पुलिस के बताया कि 14 अगस्त की शाम करीब 5:45 बजे लड़की ने एक ऑटो रिक्शा चालक के मोबाइल से उसे फोन किया था. इस दौरान उसने बताया कि वह नई दिल्ली के सरोजिनी मार्केट के पास राम मंदिर में है. इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी ली, लेकिन लापता लड़की का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद विक्रम से फिर से संपर्क किया गया और इस दौरान पुलिस के हाथ एक और मोबाइल नंबर लगा. 

उस मोबाइल से लड़की ने फिर से संपर्क किया था. इसके बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया. उसकी निगरानी के आधार पर पुलिस गुरुद्वारा बंगला साहिब नई दिल्ली पहुंची. लापता लड़की का पता लगाने के लिए वहां व्यापक तलाशी ली गई. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे लड़की मिल गई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद के चलते घर से निकली थी. पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement