कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने 32 साल के बेटे की हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि उसे घर में खाने में चिकन करी (Chicken Curry) नहीं मिली थी. घटना की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर में हुई. यहां रहने वाले शीना नाम के व्यक्ति के घर में चिकन करी बनी थी, लेकिन जब तक वह घर पहुंचा, तब तक चिकन करी (Chicken Curry) खत्म हो चुकी थी. इससे शीना को गुस्सा आ गया. शीना अपने बेटे शिवराम से विवाद करने लगा. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ा कि उसने बेटे को डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि शिवराम का पिता शीना जब घर लौटा तो उसे पता चला कि घर में चिकन करी (Chicken Curry) बनाई गई थी. सभी लोग खा चुके थे, लेकिन शीना को चिकन करी नहीं मिली. इसी को लेकर शीना की उसके बेटे शिवराम से कहासुनी होने लगी. इस दौरान विवाद के बीच गुस्से में आकर शीना ने शिवराम को डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को किया गिरफ्तार
विवाद के बीच शीना ने अपने बेटे को डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मौके पर पहुंची सुब्रह्मण्य पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है.
(एजेंसी)
aajtak.in