Madhya Pradesh: रायसेन में चोरी के आरोप में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल

मध्य प्रदेश के रायसेन में चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को नंगा करके उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को नंगा करके  पिटाई कर दी. चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को नंगा करके पिटाई कर दी.

aajtak.in

  • रायसेन,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन में चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को नंगा करके उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रतिभा शर्मा ने बताया कि ये घटना मंगलवार रात को रायसेन के दशहरा मैदान में हुई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

एसडीओपी ने बताया कि पीड़ित के खिलाफ चोरी के आरोपों की भी जांच की जा रही है. दशहरा मैदान में ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान बेचने के लिए आए किसानों ने बताया कि उनकी उपज चोरी हो गई, लेकिन उन्होंने किसी की पिटाई नहीं की है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को नंगा करके पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

बताते चलें कि इसी तरह की घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन में सामने आई थी. यहां एक युवक के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो लोग मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते देखे गए थे. ये घटना जिले के नीलगंगा थाना क्षेत्र में हुई थी. अनाज चोरी के आरोप में युवक पिटाई हुई थी.

पीड़ित युवक नितेश ने बताया था कि उसके साथ तीन अप्रैल को जीवनखेड़ी में स्तिथ माहेश्वरी रोड लाइन्स के आफिस में मारपीट की गई थी. वहां के सुपरवाइजर उत्तम दांगी ने अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए उसे बेरहमी से पीटा था. दो अप्रैल को वो खाचरोद के गांव कनवास में सोसाइटी से ट्रक में गेहूं भरकर लाया था. 

Advertisement

उसने तीन अप्रैल को उज्जैन मंडी में स्तिथ सरकारी गोडाउन में ट्रक खाली कर नागदा रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया. इसके बाद वह हिसाब-किताब बताने के लिए बिल्टी और सब डॉक्यूमेंट लेकर माहेश्वरी रोड लाइन के ऑफिस गया. वहां मौजूद सुपरवाइजर उत्तम दांगी ने जबरदस्ती एक लेटर पेड़ पर साइन करवाए.

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया था एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया था. इसमें महेश्वरी ट्रेडर्स के सुपर वाइजर उत्तम दांगी के द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट की जा रही थी. इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उसमें एफआईआर दर्ज की गई. इसके साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement