'मुझे आपकी बेटी से शादी करनी है...' जब नहीं माना लड़की का पिता, तो युवक ने मार दी गोली

Delhi Crime: दिल्ली के दयालपुर इलाके में पुलिस ने एक युवक का गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने शादी से इनकार कर रहे युवती के पिता को गोली मारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • बार-बार लड़की के पिता पर युवक बना रहा शादी का दवाब
  • गोली मारने के बाद फरार होने की फिराक में था युवक

राजधानी दिल्ली के दयालपुर इलाके में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने लड़की के पिता को गोली मार दी. लड़की के पिता को गोली मारने के बाद युवक फरार होने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सीढ़ियों से उतरते वक्त युवक घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घर में इकट्ठा हो गए और युवक की पिटाई कर दी. इलाके में फायरिंग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लिया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. 

Advertisement

दरअसल पीड़ित शौकीन अपने परिवार के साथ दयालपुर के मुस्तफाबाद इलाके में रहते हैं. वह स्क्रैप कारोबारी है. बताया जा रहा है कि उनके बेटे का चचेरा साला इम्तियाज उनकी बेटी को लगातार फोन करता था. जिसके बाद उसे कई बार समझाया उसके बाद भी वह नहीं माना लड़का जिद्द पर अड़ा था कि वह लड़की से शादी करेगा.

लगातार समझाने के बावजूद 15 फरवरी को इम्तियाज उनके घर पहुंचा और लड़की के पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा. हालांकि थोड़ी देर बाद इम्तियाज वहां से चला गया. इसके बाद 16 फरवरी को अचानक इम्तियाज एक बार फिर लड़की के घर पहुंचा और  लड़की के पिता को छत पर बात करने के बहाने ले गया.

इस दौरान इम्तियाज ने कई बार लड़की के पिता को शादी करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद इम्तियाज ने कमर में लगी पिस्टल निकाल ली और कनपटी पर लगा दी और फायरिंग कर दी. गोली शौकीन के सिर के नीचे की तरफ लगी.

Advertisement

लड़की के पिता को गोली मारने के बाद जैसे ही इम्तियाज जब भागने की कोशिश कर रहा था, तब उसके पैर सीढ़ियों पर फिसल गए और वह गिर गया. इसके बाद लोगों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement