मुंबई: महिला को पेट्रोल डालकर जलाने वाला खुद जलकर मरा

मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पुरुष ने पेट्रोल डालकर महिला को आग लगा दी. जल रही महिला ने तुरंत पुरुष को पकड़ लिया और दोनों जलने लगे. पुरुष की झुलसने से मौत हो गई, जबकि महिला अस्पताल में मौत से जूझ रही है.

Advertisement
महिला को पेट्रोल डालकर जलाया (सांकेतिक फोटो) महिला को पेट्रोल डालकर जलाया (सांकेतिक फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • मुंबई में चौंकाने वाली घटना आई सामने
  • एक शख्स ने महिला को पेट्रोल डालकर जलाया
  • जलते हुए महिला ने पुरुष को पकड़ लिया

मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पुरुष ने पेट्रोल डालकर महिला को आग लगा दी. जल रही महिला ने तुरंत पुरुष को पकड़ लिया और दोनों जलने लगे. पुरुष की झुलसने से मौत हो गई, जबकि महिला अस्पताल में मौत से जूझ रही है.

यह चौंकाने वाली घटना मुंबई के मेघवाड़ी इलाके में हुई है. पुलिस ने विजय खंबे के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अब मर चुका है, जबकि महिला मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है.

Advertisement

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने महिला के भाई की शिकायत के आधार पर विजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई जारी है. मामले में कई पहलु की जांच की जा रही है."

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना मुंबई के पूर्व में जोगेश्वरी के गांधी नगर इलाके में हुई है. विजय नाम का शख्स और महिला एक दूसरे को ढाई साल से जानते थे. असल में, विजय महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन शादी के प्रस्ताव को उसके परिवार वालों ने मना कर दिया था. विजय ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. कई बार वह शराब पीकर हंगामा करता था. इसके बाद महिला ने विजय को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था.

छह फरवरी की रात महिला घर पर अकेली थी और विजय ने मामले को खत्म करने का फैसला किया. महिला की तबीयत ठीक नहीं थी और वह घर पर आराम कर रही थी. विजय को पता था कि महिला अकेली है और वह उसके घर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंच गया. विजय ने महिला पर पेट्रोल की पूरी बोतल डाल दी और लाइटर से उसे आग लगा दी. इसमें महिला जलने लगी और इसी दौरान उसने विजय को पकड़ लिया. इसमें विजय और महिला दोनों बुरी तरह जल गए. 

Advertisement

दोनों जलते हुए घर से बाहर की तरफ भागे, जहां लोगों ने आग बुझाई. दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया और बाद में डॉक्टरों ने उन्हें जेजे अस्पताल रेफर कर दिया. विजय की शनिवार शाम को मौत हो गई जबकि महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement