बीमार बेटी को पीटता था दामाद, गुस्से में ससुर ने चाकू लेकर काट दिया गला

चित्तूर के शंकरैयागुंटा में बेटी को परेशान करने वाले दामाद का ससुर ने चाकू से गला रेतकर मर्डर कर दिया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. कार्रवाई जारी है.

Advertisement
आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज (सांकेतिक तस्वीर) आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • चित्तूर,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • 10 साल पहले की थी लव मैरिज
  • बीमार पत्नी को पीटता था पति

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में ससुर से दामाद का बेरहमी से मर्डर कर डाला. मामला शंकरैयागुंटा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, साईबाबा नामक शख्स की शादी 10 साल पहले हसीना नामक युवती से हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए थे.

दोनों की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी. चित्तूर के एसआई मल्लिकार्जुन ने बताया कि मृतक के भाई ने आरोपी ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जांच में सामने आया कि आरोपी ससुर ने चाकू से गला रेतकर साईबाबा की हत्या की है. दरअसल, साईबाबा उनकी बेटी से अक्सर मारपीट करता था. वह काफी बीमार थी. बावजूद उसके वह उसे पीटता रहता था.

Advertisement

इस बारे में जब साईबाबा के ससुर को पता लगा तो उन्होंने दामाद को समझाने की कोशिश की और मारपीट ना करने को कहा. लेकिन साईबाबा ने उनकी बात नहीं मानी. वह फिर भी उनकी बेटी को मारता-पीटता रहा. गुस्से में आकर ससुर ने दामाद की हत्या की प्लानिंग की. फिर उसके घर जाकर चाकू से दामाद का गला रेत डाला, जिससे साईबाबा की मौके पर ही मौत हो गई.

चित्तूर के एसआई मल्लिकार्जुन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement