मुंबई: 6 साल के बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता

कल्याण से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक शख्स अपने छह साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन इस घटना में उसका मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी
  • शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी पर बच्चा बच गया

मुंबई के कल्याण से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर एक शख्स अपने 6 साल के बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इस घटना में उसका छह साल का बेटा बाल-बाल बच गया. खुदकुशी करने वाले शख्स का नाम प्रमोद आंधले बताया जा रहा है जो मुंबई की बेस्ट में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

ठाणे जिले के उल्हासनगर के शांतिनगर क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद आंधले अपने छह साल के बेटे स्वराज के साथ शाम करीब छह बजे विट्ठलवाड़ी स्टेशन पहुंचे और उसने मुंबई जाने वाली डेक्कन एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी. लेकिन उसके हाथ से बच्चा पटरी से दूर गिरा जिससे उसकी जान बच गई.

खुदकुशी के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा 

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को उठाया. साथ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक प्रमोद पत्नी, बेटे और बेटी के साथ उल्हासनगर के शांति नगर इलाके में रहता है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और स्वराज को बाहर निकाला, जबकि प्रमोद के शव को आगे की जांच के लिए रुक्मिणीबाई अस्पताल भेज दिया गया. प्रमोद आंधले अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ उल्हासनगर के शांति नगर इलाके में रह रहे थे. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement