महाराष्ट्र: शराब के लिए नहीं दिए पैसे, दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त के पेट में घोंप दी बीयर की बोतल

Maharashtra crime news: ये घटना चंद्रपुर की है. जहां दो दोस्तों ने शराब के लिए पैसे ना मिलने पर अपने एक अन्य दोस्त पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया. तीनों एक साथ शराब पीने बैठे थे. जब शराब खत्म हो गई तो दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त से पैसे मांगे. उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों दोस्त गुस्सा हो गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • शराब के लिए दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त से मांगे पैसे
  • मना करने पर दोनों ने तीसरे दोस्त पर कर दिया जानलेवा हमला

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां दो दोस्तों ने शराब की खातिर अपने ही दोस्त पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया. यह सनसनीखेज मामला बल्लारपुर थाना क्षेत्र का है.

ये दोनों दोस्त अपने तीसरे दोस्त से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे. जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने गुस्से में आकर अपने ही दोस्त पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ये तीनों दोस्त शहर के बाहर बिरसामुंडा चौक में बैठकर बीयर पी रहे थे. जब बीयर खत्म हो गई तो दो दोस्तों नीरज यादव और अंकित रामटेके ने अपने तीसरे दोस्त शाहरुख पठान से पैसे मांगे. शाहरुख ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों दोस्त गुस्सा हो गए. उन्होंने पास पड़ी खाली बीयर की बोतल फोड़ी और शाहरुख के पेट में उसे घोंप दिया.

हमले के बाद शाहरुख बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने पहले शाहरुख पठान को अस्पताल पहुंचाया. फिर वहीं से फरार हो गए. फिलहाल शाहरुख का अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और दोनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

लखनऊ में युवक की हत्या

उधर, लखनऊ के इटावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली. गांव के लोगों से मिली जानकारी के बाद मृतक का भाई घटनास्थल पर पहुंचा और फिर वहां से थाना जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण हृदेश कटारिया ने बताया कि मृतक के भाई के जरिए हमें वारदात की सूचना मिली. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें और गांजा बरामद किया गया है. फिलहाल, हत्या के कारणों और हत्यारों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement