Ludhiana Court Blast: लुधियाना ब्लास्ट में संदिग्ध की पहचान मुश्किल, शव के उड़े चिथड़े, मिला सिर्फ टैटू

Ludhiana Court Blast Update: लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. जांच एजेंसियों को मौके से हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है. वहीं, जिस युवक पर धमाके का शक है, उसके शव की पहचान के नाम पर सिर्फ टैटू मिला है.

Advertisement
धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. (फोटो-PTI) धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. (फोटो-PTI)

सतेंदर चौहान / कमलजीत संधू

  • लुधियाना,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • टॉयलेट से क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
  • युवक की उम्र 30 से 35 साल आंकी जा रही
  • धमाके में RDX या PETN का इस्तेमाल हुआ

Ludhiana Court Blast Update: पंजाब की लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में हुए धमाके पर अहम जानकारी सामने आई है. जांच एजेंसियों को मौके से हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है. वहीं, जिस युवक पर इस धमाके को करने का शक है, उसके शव पर पहचान के नाम पर सिर्फ एक टैटू मिला है. 

सूत्रों का कहना है कि फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड टीम को शुरुआती जांच में पता चला है कि इस धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल हुआ है. हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव आमतौर पर PETN या RDX होता है. हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चला है कि ये PETN है या RDX. सूत्रों का कहना है कि मौके से मिले बम की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

Advertisement

पहचान के नाम पर सिर्फ एक टैटू मिला

लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को हुए धमाके में एक की मौत हो गई थी. अंदेशा है कि जिस शख्स की मौत हुई है, उसी ने बम धमाका किया होगा. धमाके के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम को टॉयलेट से क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला है, जिसे इस धमाके का जिम्मेदार माना जा रहा है. उस शव को टॉयलेट से निकाल लिया गया है. हालांकि, शव की पहचान के नाम पर हाथ पर एक धार्मिक चिन्ह का एक टैटू मिला है. कुछ मोबाइल के टुकड़े भी मिले हैं, जिसे फॉरेंसिंक लैब भेजा गया है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि इस धमाके को करने वाला कौन था, इसका पता कैसे चलेगा?

शुरुआती जांच में NSG और पंजाब पुलिस यही मानकर चल रही है कि इस धमाके में जो व्यक्ति मारा गया है, वही इसके पीछे हो सकता है. अंदेशा है कि युवक जब टॉयलेट में जब बम को असेंबल करने की कोशिश कर रहा होगा, तभी ये धमाका हो गया. 

Advertisement

कोर्ट परिसर के दूसरी मंजिल पर बनी टॉयलेट में NSG की टीम को जो शव मिला है, उसके चिथड़े उड़ चुके हैं और पहचान के नाम पर सिर्फ टैटू मिला है. ये शव एक युवक है जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि विस्फोट को लेकर कई अहम जानकारियां NSG की टीम मौके से जुटा चुकी है.

ये भी पढ़ें-- लुधियाना ब्लास्ट में पाकिस्तान कनेक्शन! खालिस्तानी ग्रुप का हाथ होने की आशंका

लुधियाना कोर्ट परिसर में हुआ था धमाका

गुरुवार को लुधियाना कोर्ट परिसर में दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास एक जोरदार बम धमाका हुआ. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी मौत हुई उसे ही संदिग्ध माना जा रहा है. गनीमत ये रही कि गुरुवार को वकीलों की हड़ताल थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कोर्ट परिसर में हुए इस धमाके ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे देशविरोधी ताकतें ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहीं हैं. पहले बेअदबी की कोशिश की गई, उसमें सफल नहीं हुए तो ब्लास्ट कर दिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement