लखनऊ: अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बापू भवन के आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली. अभी आत्महत्या की कोशिश का कारण साफ नहीं है.

Advertisement
बापू भवन बापू भवन

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • विशंभर दयाल ने खुद को मारी गोली
  • बापू भवन की सुरक्षा पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बापू भवन के आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें केजीएमयू रेफर किया गया है. अभी आत्महत्या की कोशिश के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से आज बापू भवन बंद था. चारों तरफ सन्नाटा था, तभी लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. इसके बाद बापू भवन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग बापू भवन के आठवें फ्लोर के रूम नंबर 824 में पहुंचे, जहां अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल खून से लथपथ पड़े थे.

Advertisement

आनन-फानन में निजी सचिव विशंभर दयाल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर उनकी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच लोहिया अस्पताल पर पुलिस और प्रशासन के कई अफसर पहुंच गए हैं. अभी आत्महत्या की कोशिश की वजह साफ नहीं है.

मौके से एक रिवाल्वर बरामद हुई है, जिसमें डोरी लगी है. संभावना जताई जा रही है कि यह रिवॉल्वर विशंभर दयाल का है, हालांकि अभी किसी ने इसकी अधि‍कारिक पुष्‍ट‍ि नहीं की है.

विशंभर दयाल की आत्महत्या की कोशिश पर नगर विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने कहा कि वो कई साल से मेरे साथ रहे हैं, मेरे साथ 7-8 विभागों में निजी सचिव के पद पर रहे हैं, विशंभर दयाल एक सरल स्वभाव और अच्छे व्यक्ति रहे हैं, उनसे मेरा घर का पारिवारिक रिश्ता रहा है, जो घटना हुई है, उसको लेकर हम लोग भी काफी परेशान हैं.

Advertisement

बापू भवन की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

लखनऊ के बापू भवन को राजधानी का सबसे सुरक्षित प्रतिष्ठान माना जाता है. बगल में विधानसभा और थोड़ी देर पर सचिवालय है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दफ्तर है. बापू भवन में कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं. ऐसे में बापू भवन के अंदर रिवॉल्वर कैसे पहुंचा? ये सवाल पूछा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement