लखनऊ में सरेराह छात्रा को रोककर छेड़छाड़, अगवा कर रेप की धमकी दी

लखनऊ में अगवा करने आये आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सहपाठी के साथ मारपीट और छात्रा के साथ गाली गलौज की और बलात्कार की धमकी देकर फरार हो गए. इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
स्कूली छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ (सांकेतिक फोटो) स्कूली छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ (सांकेतिक फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • छात्रा को रास्ते में रोककर युवकों ने की छेड़छाड़
  • लड़की को अगवा कर रेप करने की धमकी दी
  • पुलिस ने मामला दर्ज किया, आगे की जांच जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरेराह एक नाबालिग छात्रा को रोककर छेड़छाड़ और उसे अगवा करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है.

अगवा करने आये आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सहपाठी के साथ मारपीट और छात्रा के साथ गाली गलौज की और बलात्कार की धमकी देकर फरार हो गए. इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आठ से दस की संख्या में आये युवकों ने सेंट फेडलिस में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने की कोशिश उस समय की जब वह अपने सहपाठी के साथ स्कूटी से घर ज रही थी.

इस दौरान आधा दर्जन युवकों ने छात्रा को रोककर गाली गलौज की और उसके साथ छेड़छाड़ करते रहे. युवकों का भय इस कदर था कि आसपास खड़े लोगों ने कुछ भी कहने और छात्रा को बचाने की कोशिश नहीं की. बाद में छात्रा ने अपने भाई को फोन कर बुलाया. मौके पर पहुंचे भाई के साथ भी बदमाशों से मारपीट की और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

इस दौरान दर्जन की संख्या में मौजूद मनचले छेड़छाड़ के बाद बलात्कार की धमकी देकर फरार हो गए. डरी सहमी छात्रा ने घर जाकर आपबीती सुनाई जिसपर परिजनों ने सभी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया. पुलिस मुकदमा लिखने के बाद पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस डीसीपी रहीस अख्तर के मुताबिक युवती नाबालिग छात्रा है. उसकी शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 341, 504, 506 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement