'तुमने मुझे बर्बाद कर दिया', महिला जेई की प्रताड़ना से परेशान ठेकेदार ने दी जान, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ में एक ठेकेदार ने बाराबंकी में तैनात महिला इंजिनियर की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक के कमरे से पुलिस को एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने महिला इंजिनियर और उसके पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पहले भी महिला ने ठेकेदार पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. इस मामले में उसे जेल भी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने ममाले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
महिला जेई पर आरोप लगाकर ठेकेदार ने की आत्महत्या महिला जेई पर आरोप लगाकर ठेकेदार ने की आत्महत्या

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके के शिप्रा अपार्टमेंट में एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जांच में पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिक के मुताबिक इस सुसाइड नोट में ठेकेदार ने PWD में तैनात महिला जेई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान प्रशांत विजय सिंह(42 साल) के रूप में हुई है. आरोपी महिला ने सात महीने पहले ठेकेदार के खिलाफ गाजीपुर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.

Advertisement

मृतक प्रशांत विजय सिंह के छोटे भाई स्वतंत्र विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात भाई अपने कमरे में थे. भतीजा राघव पढ़ाई कर रहा था. प्रशांत ने राघव से कहा कि वह सोने जा रहा है, तुम दूसरे कमरे में जाकर पढ़ो और दरवाजा बंद कर लिया. देर रात भाभी नितिशा ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला, जिससे वह चिल्लाईं. शोर सुनकर घरवाले भी आ गए. खिड़की से अंदर देखा तो भाई का शव फंदे से लटक रहा था. आनन-फानन दरवाजा तोड़कर भाई को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट में लिखी प्रताड़ना

सुसाइड नोट में प्रशांत ने लिखा-"मैंने ऐसा क्या कर दिया था, जिसकी तुमने और तुम्हारे पिता ने इतनी बड़ी सजा दी थी. मुझे बर्बाद कर दिया. मुझे अब क्यों परेशान कर रही हो."

Advertisement

प्रशांत के भाई स्वतंत्र विजय ने बताया- "भाई को ब्लैकमेल कर महिला जेई ने झूठे मुकदमे में फंसाया. वह भाई से रुपयों की मांग करती थी. भाई लाखों रुपये उसे दे चुका था. महिला और उसके पिता दोनों धमकी देते थे. मेरी मांग है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए." 

घर बर्बाद करने की धमकी

पीड़ित परिवार का कहना है कि जेल से छूटने के बाद PWD के बाराबंकी निर्माण खंड में तैनात जेई लगातार रुपयों की मांग कर रही थी. वह प्रताड़ित करने और घर बर्बाद करने की धमकी देती थी. कहती थी कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगी. इससे परेशान होकर प्रशांत ने आत्महत्या कर ली. 

मामले में डीएसपी प्राची सिंह का कहना है कि ठेकेदार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें वह जेल भी गए थे. घरवालों ने जेई के खिलाफ तहरीर दी है. सुसाइड नोट के तथ्यों समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. डेडबॉडी का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement