देश की राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में रविवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां के नागली इलाके के एक घर से 20 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय लड़की का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध, लेकिन उनके परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ थे. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि रविवार को शाम करीब 4 बजे घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि कमरे का लोहे का गेट बंद अंदर से बंद है. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना देकर अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया. उन लोगों ने लोहे का गेट काटकर अंदर जाने का रास्ता बनाया. वहां पहुंचने के बाद पुलिस की टीम दंग रह गई. युवक और युवती जमीन पर पड़े मिले. उनकी सांसें बंद हो चुकी थीं. पुलिस टीम ने उनको तुरंत अस्पताल भेजा.
वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उनके मृत्यु की घोषणा कर दी. शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि कमरा अंदर से बंद था. कोई संघर्ष या जबरन घुसपैठ के निशान नहीं थे. मौत का कारण फांसी लगाना माना जा रहा है. लेकिन पुलिस अभी विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. दोनों के परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. उनमें लड़की के परिजनों ने किसी गड़बड़ी से इनकार किया है, लेकिन लड़के के परिजनों का आरोप है कि घर बुलाकर उनके बेटे की हत्या की गई है.
लड़के के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि उसे बहला-फुसलाकर लड़की के घर बुलाया गया था. उसके बाद साजिशन उसकी हत्या कर दी गई. उनका दावा है कि कुछ दिन पहले एक बहस के दौरान लड़की के चाचा ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. यह रिश्ता पहले से विवादों में रहा है. दोनों पारिवारों के बीच इसे लेकर कई बार झगड़ा हुआ है. यहां तक कि पुलिस को भी दखल देना पड़ा है. इसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच समस्या खत्म नहीं हुई और वे आपस में लड़ते रहे.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की विस्तृत जांच की है. वहां मौजूद जरूरी सबूत एकत्र किए गए हैं. शुरूआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है. लेकिन पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच कर रही है. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, उसके मद्देनजर भी जांच हो रही है. क्या यह वाकई प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या थी? या फिर प्रेम की आड़ में कोई गहरी साजिश रची गई? दिल्ली पुलिस सच्चाई की तलाश में जुटी है.
aajtak.in